Digvijay Singh On Surgical Strike: दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:18 PM IST

Senior Congress leader Digvijay Singh

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि 'वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं और उन्होंने उनमें से कई को मार डाला है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है.'

श्रीनगर: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि 'वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं और उन्होंने उनमें से कई को मार डाला है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है.' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये (केंद्र सरकार) केवल झूठ के पुलिंदे पर राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश सबका है और जब से कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तब से आतंकवाद बढ़ा है.

  • #WATCH जम्मू-कश्मीर: वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह pic.twitter.com/J2gNBtVGL3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोज कोई न कोई घटना हो रही है. हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आपने कभी किसी प्रधानमंत्री को किसी फिल्म का प्रचार करते हुए देखा, लेकिन पीएम मोदी कश्मीर फाइल्स का प्रचार कर रहे थे.

  • #WATCH ...हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें...: जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह pic.twitter.com/Ph1QMIECTe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Netaji Subhash Bose 126th birth Anniv: RSS और नेताजी दोनों का लक्ष्य 'भारत को एक महान राष्ट्र बनाना': भागवत

बता दें कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में जनता को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा अपने अंतिम चरण में है और आगामी 30 जनवरी को यह कश्मीर में समाप्त होगी. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने भी जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है. हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है.'

Last Updated :Jan 23, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.