Video: मैट्रिक में देवघर के प्रिंस कुमार बने जिला टॉपर
Published on: Jun 22, 2022, 8:19 AM IST

देवघर में मैट्रिक के रिजल्ट में प्रिंस कुमार जिला टॉपर बने हैं. जैक की मैट्रिक परीक्षा में किसान के बेटे प्रिंस कुमार ने झारखंड में चौथा और जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वह देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलाश गांव का निवासी है. उसके पिता मनोहर राय और परिवार वालों ने उसकी सफलता पर खुशी जताई है. वह जसीडीह के पागलबाबा स्थित लीलानंद उच्च विद्यापीठ में पढ़ता है. उसे कुल 487 नंबर अर्थात 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रिंस के पिता मनोहर राय साधारण किसान हैं, खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. प्रिंस कुमार 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. मैट्रिक में सफल प्रिंस कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग में जाना मेरा लक्ष्य है, बेहतर कार्य कर देश का नाम रोशन करूंगा. उन्होंने कहा कि रोजाना मन लगाकर पढ़ाई करता हूं. इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता के अलावा पूरा परिवार तथा स्कूल परिवार को देना चाहता है.
Loading...