Video: दिवाली पर खूब बिक रही जुगाड़ तकनीक से बनी देसी बंदूक, धनबाद के रैंचो ने किया कमाल
धनबाद: आरएसपी कॉलेज, धनबाद के छात्र झरिया निवासी नीरज गुप्ता ने अपनी जुगाड़ तकनीक से एक ऐसी बंदूक का आविष्कार किया है जिसमें न तो बारूद की जरूरत होती है और न ही इसे जलाने की जरूरत होती है, फिर भी यह सुतली बम की तरह तेज आवाज करती है. नीरज ने इस गन का नाम कार्बाइड गन रखा है. धनबाद के हीरापुर बाजार में नीरज द्वारा बनाई गई यह बंदूक लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. आरएसपी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र नीरज ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर यह बंदूक बनाई है. इसे बनाने की तैयारी दिवाली से पहले ही कर ली गई थी. अब तक सैकड़ों बंदूकें बिक चुकी हैं. एक बंदूक की कीमत 200 रुपये तय की गई है, जिसमें इसे बनाने की लागत 140 रुपये है. नीरज इस बंदूक को 60 से 70 रुपये के मुनाफे पर बेच रहे हैं. नीरज ने बताया कि बंदूक बनाने में पीवीसी पाइप और गैस चूल्हा जलाने में इस्तेमाल किया जाने वाला लाइटर का उपयोग किया गया है. पटाखों जैसी आवाज निकालने के लिए बंदूक में कैल्शियम कार्बाइड के एक या दो छोटे टुकड़े डालकर थोड़ी मात्रा मिला दी जाती है. इसमें पानी मिलाया जाता है. जिससे एसिटिलीन गैस निकलती है और ऑक्सीजन के संपर्क में आकर लाइटर की मदद से फट जाती है और तेज आवाज पैदा करती है. कार्बाइड के एक या दो टुकड़े लगातार 8 से 10 बार ध्वनि उत्पन्न करते हैं.