PM Modi Jharkhand visit: बिरसा की धरती से पीएम करेंगे करोड़ों की योजनाओं की शुरुआत, तैयारी पूरी
खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे. भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और आदिवासियों के लिए दो बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एलान किया कि बुधवार को बिरसा की धरती से आदिवासियों को दो बड़ी योजना देंगे. साथ ही करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन भी करेंगे. पीएम के कार्यक्रम की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है, सभा स्थल बन कर तैयार है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम से पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे.
Loading...