छठ और दिवाली के वेस्ट से तैयार होगा कंपोस्ट, बागवानी को किया जाएगा प्रोत्साहित
पलामू: छठ और दीवाली के दौरान फेंके गए वेस्ट से कंपोस्ट खाद तैयार किया जाएगा. इस खाद से बागवनी और पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा. दरअसल दीवाली और छठ के दौरान केला के थम और गन्ना के वेस्ट को फेंक दिया जाता है. इसी वेस्ट से कंपोस्ट तैयार किया जाना है. मेदिनीनगर नगर निगम ने पहल करते हुए केला और गन्ना के वेस्ट से कंपोस्ट तैयार करने की योजना तैयार की है. मेदिनीनगर नगर निगम सबसे पहले कचरा को एक जगह जमा कर रहा है, कचरा में से प्राकृतिक वेस्ट केला, गन्ना आउट अन्य फल की सामग्री को छांटा जा रहा है. नगर निगम ने चार बड़े गड्ढे को तैयार किया है, इसी गड्ढे में सभी वेस्ट को डाला गया है. इसी तरह कई और गड्ढे तैयार किया गए हैं, जिनमें वेस्ट को डाला जाना है. मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि वेस्ट से तैयार कंपोस्ट को बागवानी और पौधारोपण में इस्तेमाल किया जाना है. नगर निगम अपने पौधों के इस कंपोस्ट को इस्तेमाल करेगा.