Chhath Puja 2023: भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही रामगढ़ में महापर्व छठ का समापन
Chhath festival in Ramgarh. रामगढ़ जिले के विभिन्न छठ घाटों पर छठ पूजा का उत्साह देखते ही बन रहा था. उदीयमान भगवान भास्कर को देख सभी सुख समृद्धि की कामना करते दिख रहे थे. जिले के विभिन छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ व्रती व श्रद्धालुओं ने नदी-तालाब के किनारे ही रात बिताया और जो व्रती व श्रद्धालु घर लौट गए थे वे देर रात से ही छठी मईया की गीतों को गाते हुए घाटों पर पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान चारों तरफ का माहौल भक्तिमय हो गया और चारों ओर छठ की गीत सुनाई दे रही थी. जिले के तमाम छठ घाटों पर प्रशासन के साथ ही स्थानीय छठ घाट समिति की ओर से लाइट, चेंजिंग रूम और घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था के वयापक इंतजाम किए गए थे. छठ घाटों पर भी व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गोताखोर, नाव और पुलिस बलों की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.