धनबाद में धूमधाम से की जा रही मां काली की पूजा, गांव की थीम पर बना पंडाल लोगों के आकर्षण का बना केंद्र
धनबाद: कोयलांचल में काली पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. विभिन्न स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण समिति द्वारा करवाया गया है. कतरास के कालीपूजा पोस्टऑफिस गली समिति इस बार लगभग 11 लाख रुपये की लागत से आकर्षक पंडाल का निर्माण करवाया है. पंडाल की खासीयत है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीण परिवेश, गांव की जीवन शैली और ग्रामीणों द्वारा दैनिक जीवन में उपयोग लाई जाने वाली चीजों को पंडाल में लगाया दर्शाया गया है. काली पूजा समिति सदस्य ईश्वरी नारायण पांडे ने बताया कि इस वर्ष ग्रामीण परिवेश के ऊपर थीम के तहत पूजा पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. धनबाद जिला प्रशासन को पंडाल के माध्यम से यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि कतरास में अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र हैं.Maa Kali is being worshiped with great pomp.