पलामू में होगा आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर का कथा वाचन, 21 से 28 नवंबर तक होगा कार्यक्रम
katha wachan of spiritual guru Devkinandan Thakur पलामू: आध्यात्मिक गुरु सह कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर 21 से 28 नवंबर तक पलामू में रहेंगे. पलामू के मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ-साथ भागवत कथा का आयोजन किया गया है. देवकीनंदन ठाकुर 21 नवंबर को पलामू चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और शोभा यात्रा में भाग लेंगे. शिवाजी मैदान निकाली गई शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी. शोभा यात्रा में देवकीनंदन ठाकुर भी भाग लेंगे. देवकीनंदन ठाकुर के कार्यक्रम और शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है. एक अनुमान के मुताबिक 70 हजार से 1 लाख की भीड़ प्रतिदिन कार्यक्रम में भाग लेगी.
Loading...