Chhath Puja 2023: उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न
Devotees Offered Arghya to Rising Sun. रांची: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत झारखंड में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया. महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन सोमवार को सुबह छठ व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ उदीयमान सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर परिवार के साथ-साथ सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए राजधानी रांची में आधी रात के बाद से ही जलाशयों के आसपास मेला जैसा नजारा देखने को मिला. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए दौरा में प्रसाद सजा कर छठ व्रतियों के साथ-साथ हर कदम जलाशयों-तालाबों की ओर बढ़ते दिखे. रांची के अरगोड़ा तालाब, विवेकानंद सरोवर, बटन तालाब, शालीमार तालाब, हटिया डैम, हटनिया तालाब, कांके डैम, स्वर्णरेखा नदी तट के साथ साथ अन्य जलाशयों में छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और रांची नगर निगम की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था और लाइटिंग के बीच छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया और ब्रहांड के कल्याण की कामना भगवान सूर्य से की. इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने कॉलोनी, आवासीय परिसर के बाहर बनें कृत्रिम तालाब और अपार्टमेंट की छतों पर भी अस्थायी जलाशय निर्माण कर भगवान सूर्य की उपासना की.