Dhanbad News: संकटमोचन शनि महाराज मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Published: May 18, 2023, 2:35 PM

धनबाद: श्रीश्री संकटमोचन शनि महाराज मंदिर सोनारडंगाल में तीन दिवसीय 14 वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार की सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने शनि देव मंदिर से कलश लेकर गाजे बाजे के साथ बराकर नदी घाट पहुंची. जहां पूजा अर्चना कर सभी कलश में जल भरकर वापस मंदिर पहुंची. इस दौरान जय शनि देव के नारे से पूरा चिरकुंडा भक्तिमय हो गया. मंदिर पहुंचकर सभी महिलाएं एवं युवतियां अपने-अपने कलश स्थापित किए. वहीं मानव सेवा परिवार के तरफ से सभी को शर्बत पिलाया गया. अंत में मंदिर कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को केला व सेव का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर शनि मंदिर के पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री संकट मोचन शनि देव महाराज का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कहा कि अंतिम दिन पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया जाएगा.