रांची में सीएम ने पत्नी कल्पना सोरेन संग अर्घ्य दिया, राज्य की समृद्धि की कामना
Chhath Puja 2023. रांची में छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. रांची के हटनिया तालाब छठ घाट पर सीएम हेमंत सोरेन ने अर्घ्य दिया. यहां पर सीएम ने पत्नी कल्पना सोरेन संग अर्घ्य दिया और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी छठ पूजा कर रही हैं. हटनिया तालाब छठ घाट अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वो भी सपरिवार यहां पहुंचे. रांची एसएसपी के साथ छठ घाट पर सीएम ने पत्नी संग भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही राजधानी में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न छठ घाट पर लोग काफी संख्या में उमड़े. विभिन्न घाट छठ के गीत से गुंजायमान है. इसके साथ ही इन घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
Loading...