Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व का समापन, भक्तिमय रहा माहौल
Chhath festival in Giridih. गिरिडीह: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. सोमवार की अहले सुबह व्रतियों के साथ लोग घाटों पर पहुंचने लगे. यहां सूर्य के उदय के साथ ही अर्घ्य दिया गया. शहर के शास्त्रीनगर, अरगाघाट, शिवशक्ति घाट, शीतलपुर, पचम्बा, हंडाडीह, बक्शीडीह के अलावा करहरबारी, बड्डिहा, बनियाडीह, पपरवाटांड, ग्रामीण क्षेत्र के जमुआ, राजधनवार समेत जिले के सभी प्रखंड के घाटों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घाटों पर आयोजन समिति के द्वारा लाइटिंग और साउंड की व्यवस्था की गई थी. इधर छठ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Loading...