चाईबासा में डायरिया का प्रकोप: 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, इलाज की जगह झाड़-फूंक करा रहे परिजन

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:42 AM IST

six people died of diarrhea in chaibasa

पश्चिम सिंहभूम के वीरसिंह हातु गांव में एक सप्ताह से डायरिया फैला है. बड़ी संख्या में गांव के बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं. इसमें अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

चाईबासा: टोंटो प्रखंड के पुरनापानी पंचायत के वीरसिंह हातु गांव में पिछले एक सप्ताह से डायरिया को प्रकोप फैला है. डायरिया की वजह से 4 बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नदारद है.

यह भी पढ़ेंःशर्मनाक! एक किलोमीटर तक गर्भवती महिला को गोद में लेकर गाड़ी तक पहुंचाया

अधिकारियों को दी गई जानकारी

ग्रामीण बताते हैं कि 11 सितंबर से ही गांव में डायरिया फैला हुआ है. बच्चे-बुजुर्ग डायरिया की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. मरीज के परिजन अंधविश्वास के चक्कर में इलाज कराने के बदले झाड़-फूंक करवा रहे हैं. डायरिया पीड़ित मरीजों का समय से इलाज शुरू नहीं होने की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, पंचायत के मुखिया ने प्रखंड पदाधिकारी को डायरिया फैलने की सूचना दी है. इस सूचना पर शनिवार को गांव में मेडिकल टीम के पहुंचने की संभावना है.


पंचायत के मुखिया राजेन बारी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत थी. इसी दौरान सही इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि डायरिया फैलने की सूचना प्रखंड पदाधिकारी के साथ साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.