Chaibasa News: हिंदू नववर्ष पर जय श्री राम के जयघोष से गूंजा शहर, शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:56 AM IST

Chaibasa News

चाईबासा में हिंदू नववर्ष के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा शहर भगवामय नजर आया.

चाईबासा: हिंदू नववर्ष पर मंगलवार को संपूर्ण हिंदू समाज ने जय श्री राम, जय श्री राम, भारत माता की जय आदि जयघोष के बीच चक्रधरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली. इस शोभा यात्रा में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के हजारों युवा, महिलाओं ने शामिल होकर जय श्रीराम का उद्घोष किया.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी

शोभायात्रा में शामिल हर युवा और महिलाएं हाथों में भगवा झंडा लिए चल रही थी. भगवा झंडा लहराते हुए लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई. शहर के कई मोहल्लों से लोग जुलूस निकाल कर पोटका पहुंचे. पोटका में नववर्ष शोभायात्रा को भव्य रूप दिया गया. ग्रामीण क्षेत्र से भी जुलूस निकाल कर लोग पोटका पहुंचे. मंगलवार को शाम पांच बजे पोटका स्थित शिव मंदिर में पूजा पाठ किया गया. जिसके बाद जय श्रीराम का जयघोष करते हुए एवं भगवा झंडा लहराते हुए शोभायात्रा शहर की ओर निकला. यह दृश्य काफी आनंददायी रहा. पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था. शोभा यात्रा में शामिल युवा डीजे की धुन पर नाचते झूमते चल रहे थे. लोग घरों से निकल कर जुलूस को देख रहे थे. हर कोई इस उत्साह में शामिल हुआ. पोटका से शुरु हुई शोभायात्रा सोनुआ बस स्टैंड हनुमान मंदिर पहुंची. यहा पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. संध्या महा आरती होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

बता दें कि शोभा यात्रा को लेकर पूरा शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस यात्रा में पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, बीजेपी नेता अशोक षाड़गी, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष जे जे षाड़ंगी, गोनू जयसवाल, शेष नारायण लाल, सुरेश साव, संजय पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा, राजू प्रसाद कसेरा, छोटू ठाकुर, मजदूर नेता सिकंदर जमुदा, मनोज भगेरिया, अवध खेरवाल, समेत काफी संख्या में शहर के व्यापारी समाजसेवी और महिलाएं शामिल हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.