ETV Bharat / state

सारंडा में नक्सलियों की हलचल तेज, पोस्टर चिपका कर सुरक्षाबलों को दी चुनौती

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 1:58 PM IST

पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. पोस्टर के माध्यम से गांव-गांव में जुलूस, प्रदर्शन और आम सभा को सफल बनाने की अपील की गई है. सुरक्षाबलों ने सभी पोस्टरों को हटा दिया है.

Naxalite posters in West Singhbhum
कोलाज इमेज

चाईबासा: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ में पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर साट कर पुलिस का विरोध किया है. पोस्टरबाजी किये जाने के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अपनी खोई जमीन फिर से पाने की कोशिश में नक्सली, गोरिल्ला वार तेज करने का आह्वान, जानिए और क्या है प्लान

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने बुधवार देर रात जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो मुख्य मार्ग के जोड़ापोखर चौक के समीप बैनर और पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है कि कोल्हान वन क्षेत्र से एफओबी हटेगा तो बूबी ट्रैप भी हटेगा. एफओबी नहीं हटेगा तो बूबी ट्रैप भी नहीं हटेगा. ग्रामसभा के बिना गांव में कैंप करके जंगल क्षेत्र की जनता को सूचना दिए बिना दिन-रात 81 एमएम का गोला बरसाने वाला कौन, पुलिस या माओवादी, जैसी बातें लिखीं हुई हैं. इसी तरह बैनर में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त 2023 तक गांव-गांव में जुलूस प्रदर्शन और आम सभा का आयोजन कर स्मृति सभा को सफल बनाने की बात कही है. निवेदक के रूप में पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत के कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी लिखा हुआ है.

Naxalite posters in West Singhbhum
नक्सली पोस्टर
बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों के विभिन्न बटालियनों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जनवरी माह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस जावनों को कई उपलब्धियां भी मिली. लेकिन पुलिस जावनों के अभियान के क्रम में नक्सलियों की पोस्टरबाजी होने से ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के लगातार अभियान चलाए जाने से नक्सली बैकफ़ुट पर चले गये थे.
Naxalite posters in West Singhbhum
नक्सली पोस्टर
परंतु भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात सोनुआ थाना के सोनुआ लोंजो मुख्य मार्ग के जोड़ापोखर चौक के पास पोस्टरबाजी और बैनर टांग कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. सोनुआ थाना को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस गुरुवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर पोस्टर व बैनर को जब्त कर अपने साथ ले गई.

चाईबासा: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ में पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर साट कर पुलिस का विरोध किया है. पोस्टरबाजी किये जाने के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अपनी खोई जमीन फिर से पाने की कोशिश में नक्सली, गोरिल्ला वार तेज करने का आह्वान, जानिए और क्या है प्लान

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने बुधवार देर रात जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो मुख्य मार्ग के जोड़ापोखर चौक के समीप बैनर और पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है कि कोल्हान वन क्षेत्र से एफओबी हटेगा तो बूबी ट्रैप भी हटेगा. एफओबी नहीं हटेगा तो बूबी ट्रैप भी नहीं हटेगा. ग्रामसभा के बिना गांव में कैंप करके जंगल क्षेत्र की जनता को सूचना दिए बिना दिन-रात 81 एमएम का गोला बरसाने वाला कौन, पुलिस या माओवादी, जैसी बातें लिखीं हुई हैं. इसी तरह बैनर में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त 2023 तक गांव-गांव में जुलूस प्रदर्शन और आम सभा का आयोजन कर स्मृति सभा को सफल बनाने की बात कही है. निवेदक के रूप में पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत के कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी लिखा हुआ है.

Naxalite posters in West Singhbhum
नक्सली पोस्टर
बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों के विभिन्न बटालियनों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जनवरी माह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस जावनों को कई उपलब्धियां भी मिली. लेकिन पुलिस जावनों के अभियान के क्रम में नक्सलियों की पोस्टरबाजी होने से ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के लगातार अभियान चलाए जाने से नक्सली बैकफ़ुट पर चले गये थे.
Naxalite posters in West Singhbhum
नक्सली पोस्टर
परंतु भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात सोनुआ थाना के सोनुआ लोंजो मुख्य मार्ग के जोड़ापोखर चौक के पास पोस्टरबाजी और बैनर टांग कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. सोनुआ थाना को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस गुरुवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर पोस्टर व बैनर को जब्त कर अपने साथ ले गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.