भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ कर भेजा जेल

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:59 AM IST

CPI Maoist Naxalite arrested in Toklo Police Station West Singhbhum District

पश्चिमी सिंहभूम जिला में टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा जंगल से भाकपा माओवादी का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया (CPI Maoist Naxalite arrested) है. पुलिस ने उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया है. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. हालिया टोकलो थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार (CPI Maoist Naxalite arrested) किया गया है. उससे पूछताछ कर नक्सली को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

जिला में टोकलो थाना (Toklo Police Station) अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र झरझरा का जंगल काफी दुर्गम है. यहां नक्सलियों के छिपने के लिए मुफीद जगह मानी जाती है. लेकिन सुरक्षा बलों ने इस जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में भाकपा माओवादी सदस्य नोयल उर्फ मुरूम को गिरफ्तार (Naxalite arrested in Toklo) कर लिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नोयल सोय उर्फ मुरुम झराझरा के जंगलों में छुपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर टोकलो पुलिस ने गुरुवार को झरझरा जंगल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली और भाकपा माओवादी नक्सली नोयल सोय को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने थाना में रखर उससे पूछताछ की, इसके बाद आगे की कागजी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. यहां बता दें कि नोयल सोय सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र के बारुहातु छतनीबाड़ा का रहने वाला है. वह विभिन्न थाना क्षेत्र के कई मामलों का आरोपी है. पुलिस काफी दिनों से उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और गुरुवार को हुई पुलिसिया कार्रवाई में नोयल सोय गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.