Chaibasa News: सिंगीजारी बम ब्लास्ट के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:58 PM IST

IED Blast in Singijari

चाईबासा पुलिस ने सिंगीजारी में बम ब्लास्ट के दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान जुर्म कुबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चाईबासा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सिंगीजारी में हुए आईईडी ब्लास्ट के मुख्य दो अभियुक्तों को अंजदबेड़ा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में फिर हुआ IED ब्लास्ट, घायल CRPF अधिकारी को किया गया एयरलिफ्ट

अभियुक्तों ने स्वीकार किया अपराध: दरअसल, पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंगीजारी में बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अंजदबेड़ा गांव में छिपे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने सीआरपीएफ 174 बटालियन डेल्टा कंपनी की संयुक्त टीम का गठन कर छापामारी की. छापेमारी कर पुलिस ने बुड़न सिंह तामसोय (उम्र करीब 26 वर्ष) और सोमाय सावैया उर्फ सिंगराय (उम्र 19 वर्ष) गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही इनके निशानदेही पर आईईडी विस्फोट में प्रयुक्त होने वाले तार भी बरामद किये गये हैं. जब्त सामानों में करीब 20 मीटर तार और एक वायर कटर है.

क्या है पूरा मामला: मालूम हो कि 25 जनवरी को सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए सिंगीजारी में नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट किया गया था. इस घटना में सीआरपीएफ 197 के एक सब इंस्पेक्टर इंसार अली गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों के धरपकड़ में लगी थी. शनिवार को पुलिस ने घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी: इस सफलता का श्रेय चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 174 बटालियन डेल्टा कंपनी की संयुक्त टीम को जाता है. छापामारी दल में चाईबासा मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक, सीआरपीएफ 174 बटालियन डेल्टा कंपनी के एसआई महेन्द्र कुमार महला, चाईबासा मुफ्फसिल थाना के पुलिसकर्मी सत्यम कुमार व दशरथ टुडू, चाईबासा एवं मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल के जवान और सीआरपीएफ 174 बटालियन डेल्टा कंपनी के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.