Chaibasa Crime: पिस्तौल की नोक पर लूटकांड को अंजाम देने वाला धराया, पुलिस ने गाड़ी और पैसे भी किए बरामद

author img

By

Published : May 23, 2023, 6:57 AM IST

Chaibasa Crime News

पिस्तौल की नोक पर स्कार्पियो समेत 22 लाख रुपये से अधिक लूट मामले में पुलिस ने एक को धर दबोचा है. इसके पुलिस ने आरोपी के पास से दो धारदार हथियार भी बरामद किए हैं.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में रविवार (21 मई) को दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट कांड में पुलिस को सफलता मिली है. मामले में संलिप्त अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि मझगांव खैरपाल सदमसाई चौक के समीप घात लगा कर अपराधियों ने गणेश इंटरप्राइजेज के मैनेजर योगेंद्र से स्कार्पियो गाड़ी समेत 22 लाख 22 हजार 520 रुपये लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें: Chaibasa Naxali News: कराईकेला थाना पुलिस को मिली सफलता, नक्सलियों के बिछाए गए तीन केन बम को किया नष्ट

दो धारदार हथियार बरामद: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया. पुलिस टीम ने छापेमारी की. घटना में शामिल मंजूर अंसारी को पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पोटका और कोवाली थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने दो धारदार हथियार भी बरामद किए हैं.

रुपये का बंटवारा करते समय हुई कार्रवाई: गिरफ्तार अभियुक्त मंजूर अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 22 लाख 22 हजार 520 रुपये में से 21 लाख 67 हजार 360 रुपये बरामद कर लिए हैं. लूटे गए रुपयों की बरामदगी उस वक्त हुई, जब अपराधी आपस में पैसे बांट रहे थे. इस दौरान लूटी गई गाड़ी को भी पूर्वी सिंहभूम के हल्दीपोखर से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने उस टाटा सूमो गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिसमें सवार होकर लूटेरे बोकारो और गिरिडीह जिले से घटना को अंजाम देने चाईबासा आए थे.

गिरिडीह से बुलाए गए थे अपराधी: आशुतोष शेखर ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने के लिए गिरिडीह से अपराधकर्मी को बुलाया गया था और मामले में कुल 4 अपराधी शामिल थे. बाकी बचे अपराधियों गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटी हुई स्कॉर्पियो, लूट में इस्तेमाल हुआ टाटा सुमो, लूट की रकम, तीन मोबाइल दो भुजाली बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.