चाईबासा मंडल कारा की छत से गिरकर विचाराधीन कैदी की मौत, भागने की कोशिश के दौरान हुई थी हाथापाई, मौत पर कई सवाल

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:01 PM IST

Chaibasa Mandal Jail prisoner death after falling from roof questions on death

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की छत से गिरकर मौत (chaibasa mandal jail prisoner death) हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. लेकिन उसकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की छत से गिरकर मौत (chaibasa mandal jail prisoner death) हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. लेकिन उसकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसने भागने की भी कोशिश की थी, पुलिस जवानों से हाथापाई भी हुई थे. ऐसे में वह छत पर कैसे पहुंचा इसको लेकर सवाल हैं.

ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: आरोपी बैचमेट दारोगा शिव कनौजिया का हुआ स्पेक्ट्रोग्राफी, रिकॉर्ड की गई आवाज

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना में दर्ज हत्या के मामले में मुरली लागुरी 2020 से चाईबासा जेल में बंद था. कैदी को दोपहर 2.45 बजे सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुरली लागुरी के रूप में की गई है. वह टोंटो थाना के जामडीह गांव का रहने वाला था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी मुरली ने जेल से भागने की कोशिश की थी और इस दौरान उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद क्या हुआ, वह छत पर कैसे पहुंचा. उसने छत से कूदकर आत्महत्या की या फिर किसी और कारण से उसकी मौत हुई है. इन सारी बातों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

हालांकि, अभी तक मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मामले में मंडल कारा के अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Last Updated :Sep 9, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.