सरायकेला में दो लोको पायलट की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गयी जान

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 5:13 PM IST

Two loco pilots died at Rajkharsawan railway station in Seraikela

सरायकेला में लोको पायलट की मौत हो गयी (Loco pilot died after hit by train in Seraikela) है. राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गयी.

सरायकेला: जिला में राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात मालगाड़ी के इंजन प्रेशर से संबंधित कार्य करने रेलवे ट्रैक पर उतरे दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत (Loco pilot died after hit by train in Seraikela) हो गयी. उन दोनों की मौत हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आकर हो गई है. राजखरसवां रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा तब हुआ, जब दोनों ट्रेन से नीचे पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने की ड्यूटी में लगे थे. इसी दौरान दूसरी समानांतर पटरी से तेज रफ्तार से गुजर रही मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. मृत लोको पायलटों के नाम डीके सहाना और मोहम्मद अख्तर आलम हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 12:15 बजे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर लॉबी में कार्यरत 53 वर्षीय लोको पायलट डीके सहाना, 36 वर्षीय सहायक लोको पायलट मोहम्मद अफसर आलम के साथ मालगाड़ी इंजन के प्रेशर कार्य को ठीक करने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे थे. इस बीच गाड़ी संख्या 12810 अप हावड़ा मुंबई मेल बगल के रेलवे ट्रैक से तेज रफ्तार से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में वो दोनों आ गए. हादसे के बाद सहयोगी रेलकर्मी उन्हें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. (loco pilots died at Rajkharsawan railway station)

दोनों लोको पायलट पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. लोको पायलट टीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी थे जबकि सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम बनपुर के रहने वाले थे. सीनियर डीपीओ हरिताश रंजन, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर जी सोरेन समेत लोको पायलट और अन्य कर्मी पहुंचे.

घटना की खबर फैलते ही रेल मंडल के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. रेल मंडल के कई अफसरों की मौजूदगी में शनिवार को दोनों के शवों का चक्रधपुर अनुमंडल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम कराया गया. रेलवे डिविजन के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि बगल की पटरी से एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने की सूचना काम में लगे कर्मियों को समय पर क्यों नहीं मिल पाई या फिर किस स्तर पर लापरवाही हुई.

Last Updated :Nov 19, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.