Seraikela News: चोरों ने की एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश, नाकाम होने पर कर दिया क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : May 16, 2023, 11:18 AM IST

Updated : May 16, 2023, 11:30 AM IST

Seraikela News

सरायकेला में चोरों एटीएम से रुपए चुराने की कोशिश की. घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है. अपने मंसूबे में नाकाम होने पर चोरों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें वीडियो

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेर-ए-पंजाब मुख्य सड़क पर लंकेश्वर टावर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को दो चोरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. चोर चोरी की नीयत से आए थे. घटना बीती रात की है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: सरायकेला में फायरिंग, दहशत फैलाकर कपड़ा दुकानदार से रंगदारी की मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के आदित्यपुर शाखा के बाहर स्थित एटीएम को दो युवकों द्वारा सोमवार रात तकरीबन 2:00 से 2:30 के बीच तोड़ने का प्रयास किया गया. चोरों द्वारा तकरीबन एक घंटे तक एटीएम को क्षतिग्रस्त कर पैसे निकालने की भरसक कोशिश की गई. लेकिन वे अपने मंसूबे में नाकाम रहे. चोरों की करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

घटना की जानकारी बैंक के कर्मियों को मंगलवार सुबह हुई. जिसके बाद बैंककर्मियों द्वारा आदित्यपुर पुलिस को फौरन घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस द्वारा छानबीन शुर कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान में जुट गई है. इधर घटना की जानकारी देते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदित्यपुर शाखा की ब्रांच मैनेजर आकांक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक कर्मियों ने सुबह घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया है. गौरतलब है कि 5 महीने पूर्व ही आदित्यपुर में नए शाखा की शुरुआत की गई है.

एटीएम जांच के बाद पता चलेगा कि पैसे निकले या नहींः ब्रांच मैनेजर आकांक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम से पैसे चोरों द्वारा निकाले गए हैं अथवा नहीं इसकी पुख्ता जानकारी सर्विस इंजीनियरों द्वारा एटीएम खोलकर जांच किए जाने के बाद मिलेगी. उन्होंने बताया कि सर्विस इंजीनियरों को बुलाया गया है. बता दें कि इससे पूर्व भी गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से सटे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया था. जबकि कुछ दिन पूर्व चांडिल बाजार स्थित एटीएम में भी चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था.

Last Updated :May 16, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.