Suicide in Seraikela: सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज ने आत्महत्या की, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:20 PM IST

Patient committed suicide in Seraikela Sadar Hospital

सरायकेला में सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल में इलाजरत महावीर मार्डी नामक मरीज अस्पताल परिसर में आत्महत्या कर ली. कांड्रा दुगधा पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर गांव का रहने वाला था, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सरायकेला सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार

सरायकेलाः सदर अस्पताल में मरीज ने आत्महत्या की है. यहां 55 वर्षीय महावीर मार्डी नाम के मरीज ने सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार सुबह अपनी जान दे दी. इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए सरायकेला सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि मरीज का नाम महावीर मार्डी था, जो कांड्रा दुगधा पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर गांव का रहने वाला था और मेल वार्ड के बेड नंबर 14 में इलाजरत था.

इसे भी पढ़ें- Murder in Bokaro: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, घर के पास ही शव को दफनाया, ऐसे खुला राज

सरायकेला सदर अस्पताल में आत्महत्या को लेकर बताया जा रहा है कि विगत 30 जनवरी को कमजोरी की शिकायत को लेकर 55 वर्षीय महावीर मार्डी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उनका का इलाज किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार की रात को उन्होंने अस्पताल परिसर में ही अपनी जान दे दी. गुरुवार सुबह जब सदर अस्पताल के कर्मचारी कैंपस में पहुंचे तो उन्होंने शव को नीचे पड़ा हुआ पाया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गयी.

बताया जाता है कि मरीज के साथ तीमारदार के रूप में उनकी बहन और चाचा साथ में थे. लेकिन उन्हें देर रात में हुई इस घटना का पता नहीं चल सका. उन्हें भी सुबह ही पूरे मामले की जानकारी मिली. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है फिर भी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक के साथ परिजन और उसकी बहन भी सोई थी. लेकिन उसे भी पता नहीं चला कि महावीर रात में कब उठकर बालकॉनी में चला गया.

क्या कहते हैं सिविल सर्जनः इस घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि 55 साल के महावीर मार्डी को कमजोरी की शिकायत थी. जिन्हें बेड नंबर 14 के मेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. वो काफी शराब पीते थे और गंभीर हालत में यहां आए थे. सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले कई दिनों से महावीर को शराब पीने की तलब लग रही थी और वो बार बार अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कह रहा था. सिविल सर्जन ने बताया कि नाइट ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि मरीज बेड पर नहीं तो महावीर की तलाश की गयी. आखिरकार गुरुवार सुबह उनकी लाश परिसर में ही बगल में पाई गयी. मौत को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि महीवार ने दूसरे तल्ले से छलांग कर जान दे दी.

2 साल पहले भी यहां पर हुआ था हादसाः सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में दो साल पहले भी ठीक इसी स्थान पर एक अन्य मरीज ने भी जान दे दी थी. सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज ने इसी बालकनी से छलांग लगा दी थी.

Last Updated :Feb 2, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.