Ranchi MP Statement: रांची सांसद संजय सेठ ने कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा 375 से भी अधिक सीटों पर करेगी जीत दर्ज

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:51 PM IST

MP Sanjay Seth

सरायकेला में रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी 375 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि इस साल का बजट देशवासियों के काफी फायदे का बजट है.

संजय सेठ, सांसद

सरायकेला: जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन रविवार को चांडिल स्थित बाबू बागान में किया गया. जिसमें रांची लोकसभा से सांसद संजय सेठ प्रमुख रूप से शामिल हुए. जहां इन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 Reaction: रांची दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बजट को सराहा, कहा- कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप से मिलेगा रोजगार को बढ़ावा

जिला कार्यसमिति के बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई. इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने सरायकेला-खरसावां और ईचागढ़ के सभी विधानसभा और लोकसभा सीट पर भाजपा को मजबूत करते हुए जिताने का आवाहन किया. संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास पथ पर अग्रसर है. आज केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ देश भर के नागरिकों को मिल रहा है. इस गति को आगे और बढ़ाना है, सांसद संजय सेठ ने कहा कि 375 से भी अधिक सीटों पर भाजपा लोकसभा चुनाव में विजयी होगी. इसके अलावा एनडीए गठबंधन को 415 से भी अधिक सीटें प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. इन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा अमृत काल का बजट इस साल पेश किया गया है, जो देश के नागरिकों के लिए फायदेमंद है.

पूर्व जिप सदस्य अनिता पारित ने भाजपा का दामन थामाः जिला कार्यसमिति की बैठक में पूर्व जिप सदस्य और आजसू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिता पारित ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनके साथ 200 से भी अधिक नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा. बैठक में प्रमुख रूप से सरायकेला जिला प्रभारी पूर्व आईएएस जेबी तुबिद, जिला अध्यक्ष विजय महतो, प्रदेश महामंत्री सुबोध सिंह, एसटी मोर्चा कोषाध्यक्ष गणेश महाली, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, जिला मंत्री राकेश सिंह, भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरणो महतो की धर्मपत्नी सारथी महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव समेत सभी मंडल के अध्यक्ष समेत जिला के पदाधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.