Sahibganj News: राजमहल वासियों को धूल से मिलेगी निजात, विधायक अनंत ओझा ने दिया आश्वासन
Published: May 21, 2023, 5:49 PM


Sahibganj News: राजमहल वासियों को धूल से मिलेगी निजात, विधायक अनंत ओझा ने दिया आश्वासन
Published: May 21, 2023, 5:49 PM
साहिबगंज में राजमहल की सड़कों पर उड़ रहे धूल से निजात दिलाने के लिए विधायक अनंत ओझा ने लोगों को आश्वासन दिया है. इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में उड़ रहे धूल से निजात दिलाने के लिए राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने इस भयंकर समस्या के लिए रांची में संबंधित सचिव तक मांग उठा रखी है. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द इस दिशा में निदान करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: Sahibganj: दुल्हन की तरह सजेगा साहिबगंज का रेलवे स्टेशन! कलाकृतियों में दिखेगी यहां की विरासत
राजमहल गंगा घाट पर फेरी सेवा चलता है. गंगा पार कर गिट्टी लदे ट्रक पश्चिम बंगाल जाते हैं. वहीं जिला के अन्य क्षेत्रों से गाड़ियां गिट्टी और पत्थर लादकर तेज रफ्तार से फेरी घाट तक पहुंचती हैं. जिससे इलाके में उड़ रहे धूल से लोगों को परेशानी होती है. इस क्षेत्र में लोगों का रास्ता चलना दूभर हो चुका है. सड़क के किनारे के दुकान धूल से भर जाते हैं. प्रदूषण संरक्षण के नियम ताक पर रखकर ट्रक चलाए जाते हैं. इससे निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों राजमहल अनुमंडल के लोगों ने विरोध जताया था. लोगों के समर्थन में राजमहल कोर्ट के वकील भी आए थे और बाजार पूरा बंद कराया गया था. लेकिन अभी तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं दिख रहा है.
'प्रशासन को लेना चाहिए स्वत: संज्ञान': राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल की जनता का क्या दोष है? प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए, जिस तरह से धूल उड़ रहे हैं, बड़ी भयावह स्थिति है, लोग सांस की बीमारी से पीड़ित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के संबंधित विभाग के सचिव को इस संबंध में लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि सड़क पर हमेशा पानी का छिड़काव कराएं. साथ ही शहर में दौड़ने वाली गाड़ियों को निर्देश दें कि रफ्तार पांच किमी से अधिक ना हो. जो इस आदेश का उल्लंघन करे, वैसे वाहन को चिन्ह्रित कर उसके मालिक के उपर केस करें. उन्होंने बताया कि सभी को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इस दिशा में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो विधानसभा में इस मुद्दा को वो जरूर उठाएंगे.
