National Women Kabaddi: ममता कुमारी झारखंड सीनियर कबड्डी टीम में शामिल, खेल प्रेमियों ने दी बधाई
Published: Mar 13, 2023, 7:20 AM


National Women Kabaddi: ममता कुमारी झारखंड सीनियर कबड्डी टीम में शामिल, खेल प्रेमियों ने दी बधाई
Published: Mar 13, 2023, 7:20 AM
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए साहिबगंज की ममता का झारखंड की टीम में चयन हुआ है. ममता को डीसी, एसपी समेत कई अधिकारियों ने बधाई दी है.
साहिबगंज: 23 से 26 मार्च तक हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले की होनहार कबड्डी खिलाड़ी ममता कुमारी का चयन झारखंड टीम में किया गया है. उक्त प्रतियोगिता की तैयारी के लिए झारखंड महिला कबड्डी टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर 10 मार्च से गढ़वा में चल जा रहा है जिसमें ममता कुमारी भी भाग ले रही हैं.
ये भी पढ़ें- Junior World Kabaddi Championship: जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में बोकारो के सागर कुमार का चयन, लोगों ने दी बधाई
बात दें कि कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा गढ़वा में संपन्न 16वीं झारखंड सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रर्दशन के आधार पर झारखंड टीम में ममता कुमारी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव मनोज कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चन्द्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा, एंजिला हर्षिता मुर्मू, सोने लाल, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, अशोक साहनी, खेल शिक्षक आदित्य कुमार, वीरेन्द्र साह, बमबम कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.
देशभर की 29 टीमें लेंगी हिस्सा: 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर की 29 टीमें हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता की मेजबानी हरियाणा को मिली है. यहां पर 406 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. देश पर से आए खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. खेल अधिकारी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हैं. 22 मार्च से यहां पर टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा. उद्घाटन समारोह में 29 छात्राएं मार्च पास्ट करेंगी. इस प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी.
