साहिबगंज में गणतंत्र दिवस पर मंत्री आलमगीर आलम करेंगे झंडोत्तोलन, जवानों ने सिदो कान्हू स्टेडियम मैदान में किया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 2:32 PM IST

Full Dress Rehearsal Parade In Sahibganj

साहिबगंज में गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही जवानों और पुलिस पदाधिकारियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड किया. जिसका निरीक्षण साहिबगंज के डीसी और एसपी ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने सभी जरूरी व्यवस्था का भी मुआयना किया.

साहिबगंज: गणतंत्र दिवस पर साहिबगंज में सूबे के मंत्री आलमगीर आलम झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को किया गया. जिसमें जैप-9 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला-पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सार्जेन्ट मेजर और सार्जेन्ट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का नेतृत्व किया. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत परेड का पूर्वाभ्यास 19 जनवरी 2023 से चल रहा था. इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्धन किया.

ये भी पढे़ं-बोकारो में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे झंडोत्तोलन, डीसी-एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण

उपायुक्त ने ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास कियाः इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास करते हुए उपायुक्त ने आयोजन स्थल पर बने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उपायुक्त ने ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास किया एवं जवानों की 10 टुकड़ियों द्वारा किये गए परेड कि सलामी ली. मौके पर स्कूली छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास किया गया.

गणतंत्र दिवस पर 18 विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकीः बताते चलें कि गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन और परेड के बाद कुल 18 विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी. झांकी के माध्यम से सभी विभाग लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे और विभाग के कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.

उपायुक्त ने समारोह स्थल पर सभी व्यवस्था का किया निरीक्षणः इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर अतिथियों और लोगों की बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.