Crime News Sahibganj: वो करता था लड़कियों का सौदा, राज खुलने के डर से कर दी प्रेमिका की हत्या

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 11:50 AM IST

Criminals arrested including human trafficker for tribal girl murder in Sahibganj

साहिबगंज में हत्या और मानव तस्करी का मामला सामने आया है. बरहेट थाना क्षेत्र आदिवासी युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने प्रेम जाल में फंसाकर कई लड़कियों का सौदा कर चुका है. बता दें कि 13 जनवरी को लड़की का शव बरामद किया गया था.

साहिबगंज: संथाल परगना में मानव तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है और इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुई है. इसी बीच साहिबगंज में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें हत्या की बात भी सामने आई है. बरहेट थाना क्षेत्र के संजौली गांव की रहने वाली 26 साल की युवती की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी है. क्योंकि प्रेमिका को अपने प्रेमी की करतूत का पता चल गया था.

इसे भी पढ़ें- Crime News Lohardaga: सात फेरों का निभाया वचन लेकिन बन गया हत्यारा, जानिए क्या थी वजह

ऐसे हुई थी वारदातः दुमका जिला के शिकारीपाड़ा का रहने वाला अरबाज नामक युवक ने शादी का झांसा देकर 11 जनवरी 2022 को अपनी प्रेमिका सुशीला हांसदा को अपने बुलाया था. युवक पहले से शादीशुदा था और वह लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर तस्करी करता था. इसी बीच वो किसी से फोन पर 50 हजार रुपया में युवती को बेचने की बात कर रहा था, दूसरी ओर खरीदने वाला 30 हजार रुपया देने को तैयार था. इस बात की जानकारी उसकी सुशीला को हो गई थी. इसके बाद प्रेमी और उसकी पत्नी सहित अन्य साथियों ने सबूत छुपाने के डर से गला दबाकर सुशीला की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने युवती के शव को बाइक से दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भुगतानडीह जंगल में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया. जहां से पुलिस 13 जनवरी 2022 को शव बरामद किया था.

लड़की के मोबाइल से खुला राजः सुशीला हांसदा की मौत की गुत्थी पुलिस ने उसके मोबाइल से सुलझाई. आरोपी प्रेमी अरबाज उसका मोबाइल का प्रयोग करता था. सुशीला के मोबाइल से सिमकार्ड निकालकर अपना सिम लगाकर बातचीत करता था. जिसमें आरोपी द्वारा युवती को लेह में एक व्यक्ति को बेचने की बात सामने आई. पुलिस जांच करते हुए लेह तक पहुंची और बेचे हुए व्यक्ति को पकड़ा तो उसने अरबाज का नाम लिया. यहां से पुलिस को गुत्थी सुलझाने में रास्ता मिलने लगा. गिरफ्तार किए गए प्रेमी अरबाज ने स्वीकार किया है कि अपनी प्रेमिका सुशीला हांसदा का सौदा उत्तर प्रदेश के बरेली में कर रहा था. साथ ही पूर्व में भी कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर मानव तस्करी को अंजाम दे चुका है. बरहेट पुलिस दुमका पुलिस को मिला महिला के शव के डीएनए सैंपल का मिलान सुशीला के परिजन से कराएगी.

जानिए, कब का है मामलाः इस हत्याकांड में पुलिस ने सुशीला हादसा के प्रेमी अरबाज आलम, पत्नी मिसलता टुडू उर्फ रोहिना अन्य साथी में साहिल अंसारी और प्रियंका मुर्मू को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. बरहेट थाना की पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि ये पूरा मामला साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के संजौली गांव की है. सुशीला 11 जनवरी 2022 को अपने घर से सहेली से मिलने की बात कहकर निकली थी. 13 जनवरी 2022 को दुमका जिला के शिकारीपाड़ा के जंगल में युवती का शव जली हुई अवस्था में मिला था. इसको लेकर सुशीला के भाई ने पिछले साल अगस्त माह में बरहेट थाना में अपनी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.