Ranchi Apartment Fire: अपार्टमेंट के आउटहाउस में आग, जलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर
Updated on: Jan 20, 2023, 8:02 AM IST

Ranchi Apartment Fire: अपार्टमेंट के आउटहाउस में आग, जलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर
Updated on: Jan 20, 2023, 8:02 AM IST
रांची में आग लगने की घटना सामने आई है. बरियातू थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के आउटहाउस में आग लग गयी (Fire in outhouse of apartment in Ranchi). इस आग में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरा बुरी तरह से झुलस गया है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है और झुलसे युवक को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के आउटहाउस में गुरुवार देर रात आग लग गई. अगलगी की घटना में कमरे में मौजूद एक युवक जिंदा जला जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान रांची के सोनाहातू के रहने वाले 19 वर्षीय दामोदर लोहरा के रूप में हुई है, वहीं घायल रातू इलाके का रहने वाला अमर तिग्गा है. मृतक दामोदर लोहरा नगर निगम में छिड़काव कर्मचारी था.
क्या है पूरा मामलाः रांची में अपार्टमेंट में आग को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दामोदर लोहरा अपने फूफरे भाई मनोज के साथ कृष्णा अपार्टमेंट के आउटहाउस में ही रहता था. गुरुवार की रात करीब 10:30 पर उसका दोस्त अमर तिग्गा उससे मिलने के लिए आया हुआ था. करीब आधे घंटे बाद ही अचानक आउटहाउस से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी.
आसपास के रहने वाले लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि जिस कमरे में दामोदर और अमर थे, उसमें धुआं भरा हुआ है. जमीन पर दामोदर का शव पड़ा हुआ था, जलने की वजह से उसकी मौत हो चुकी थी वहीं गंभीर रूप से झुलसा अमर तड़प रहा था. आनन-फानन में मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर अमर को इलाज के लिए आनन-फानन में रिम्स भेजा गया.
हीटर से आग लगने का अंदेशाः आउटहाउस में आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. हालांकि अंदेशा यह जताया जा रहा है कि कमरे में लगे हीटर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी. शायद ठंड से बचने के लिए उन्होंने हीटर का उपयोग किया होगा. बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि आग लगने के वजहों की जांच की जा रही है, मौके पर एफएसल की टीम को भी बुलाया कर कमरे से सैंपल लिए गए हैं ताकि उनकी जांच हो सके.
सिद्धार्थ मजमुदार के लिए काम करता है मृतक का भाईः इस हादसे में मारे गए दामोदर का भाई मनोज बिल्डर सिद्धार्थ मजमुदार के लिए काम करता है. सिद्धार्थ मजमुदार द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट के आउटहॉउस में वो रहता था. मनोज पेशे से बिजली मिस्त्री है, वह मजूमदार के लिए भी बिजली मिस्त्री का काम करता था. इस हादसे वक्त मनोज उस आउटहाउस में उनके साथ मौजूद नहीं था.
