रांची: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके की रहने वाली मधु नाम की एक महिला ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार अहले सुबह की है, मधु दो दिन पहले ही अपने पति से मिल कर लौटी थी. मामले की जानकारी मिलने पर धुर्वा पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: रिम्स में भर्ती मरीज ने की खुदकुशी, अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में था इलाजरत
मुंबई में रहते हैं पति और ससुर: मिली जानकारी के अनुसार मधु चार दिन पहले ही अपने पति जो मुंबई में नौकरी करते हैं उनसे मिलकर रांची लौटी थी. रांची आने के बाद मधु को अपने मायके जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने सुसाइड कर लिया. सुसाइड की जानकारी उस समय मिली जब गुरुवार की सुबह मधु के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खटखटाया तब भी अंदर से बंद दरवाजा नहीं खुला. अनहोनी की आशंका होने पर परिवार के सदस्यों ने जब खिड़की खोल कर कमरे के अंदर झांका तब यह जानकारी मिली की मधु ने आत्महत्या कर ली है.
पुलिस जांच में जुटी: मधु की लाश उसके कमरे से ही मिली है ऐसे में तुरंत मामले की जानकारी धुर्वा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर मधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए उसे रिम्स भेज दिया. धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, क्योंकि कमरे के जांच के दौरान फिलहाल कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. महिला चार दिन पहले ही अपने पति के पास से लौटी है. वह मायके जाने वाली थी लेकिन मायके नहीं गई. मधु के पति और उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा. मिली जानकारी के अनुसार मधु की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी.