TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 3:00 PM IST

top ten news of Jharkhand

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन, रांची हिंसा में घायल नदीम रिम्स से मेदांता रेफर, एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली, जमशेदपुर के बड़ौदा घाट में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा, दुमका में बारातियों से भरी वाहन का एक्सीडेंट, चार महिला समेत सात लोग घायल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

  • Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव है. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में हैं. द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को अपने गृह राज्य ओडिशा से दिल्ली पहुंची थीं. दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

  • रांची हिंसा की एनआईए जांच को लेकर हाई कोर्ट में अब 8 जुलाई को सुनवाई, सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय

रांची हिंसा की एनआईए से जांच से कराने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में अब 8 जुलाई को सुनवाई होगी. इससे पहले 17 जून को प्रार्थी पंकज यादव की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और जस्टिस एस एन प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई थी. जिसमें कोर्ट ने सरकार से रांची हिंसा पर रिपोर्ट देने को कहा था. सरकार की तरफ से हाई कोर्ट से जवाब देने के लिए समय की मांग की गई है.

  • रांची रथ यात्रा मेला मामले में सरकार के जवाब से हाई कोर्ट संतुष्ट, मामले को किया निष्पादित

रांची में रथ यात्रा मेला का आयोजन पहले की तरह करने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई, जिसमें अदालत सरकार के जवाब से संतुष्ट हुई और याचिका निष्पादित कर दी.

  • रांची हिंसा में घायल नदीम रिम्स से मेदांता रेफर, एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

रांची हिंसा में घायल नदीम दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर (RIMS referred Nadeem to Delhi) किया गया है. रिम्स में इलाजरत नदीम की दिन प्रति दिन बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे आज (24 जून) सुबह 10:30 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया.

  • कोरोना की तेज रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 17 हजार से अधिक नए केस

देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 90 हजार के और करीब पहुंच गई है.

  • जमशेदपुर के बड़ौदा घाट में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा

जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट (Jamshedpur Baroda Ghat) में डूबे 17 वर्षीय प्रिंस कुमार गुप्ता के शव को 24 घंटे के बाद बाहर निकाला गया है. एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव निकाला है. पुसिल ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

  • दुमका में बारातियों से भरी वाहन का एक्सीडेंट, चार महिला समेत सात लोग घायल

दुमका में बारातियों से भरी वाहन का एक्सीडेंट (Barati Car Accident) हो गया और सात लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको सामने के अस्पताल में भत्ती कराया जहां सबका इलाज चल रहा है.

  • पलामू में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ कर रही है पुलिस

पलामू में हेरोइन के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. तस्करों के पास से 15 पुड़िया हिरोइन भी बरामद किया गया है.

  • पाकुड़ में तीन साल पहले बना था एकलव्य आवासीय विद्यालय, अब तक नहीं शुरू हुई पढ़ाई

पाकुड़ में आदिवासी समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए खोला गया एकलव्य आवासीय विद्यालय अपने उद्देश्य को पूरा करने में असफल रहा है. स्कूल बनने के बाद से ही यह बंद पड़ा है, पूरे तीन साल के बाद भी इसमें पढ़ाई शुरू नहीं की गई है. आइए जानते हैं इस पर अभिभावकों और अधिकारियों का क्या कहना है.

  • वैज्ञानिकों की कमी से जूझ रहा है दुमका में BAU का जोनल रिसर्च स्टेशन, 7 के बदले 2 वैज्ञानिक कर रहे हैं काम

दुमका में बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का जोनल रिसर्च स्टेशन वैज्ञानिक और संसाधनों की कमी की वजह से बेकार साबित हो रहा है. लगातार घटते मैन पावर की वजह से इस सेंटर में लगी महंगी मशीने भी खराब हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.