TOP10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 5:00 PM IST

top ten news of Jharkhand

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... हिमाचल रोपवे हादसा: एयरफोर्स और NDRF की ली जाएगी रेस्क्यू में मदद, ट्रॉली में अब भी फंसे हैं 6 पर्यटक, महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने की आत्महत्या, कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान, हिटलर से की तुलना, Bharat Band: धनबाद में नहीं दिखा बंद का असर, गिरिडीह में भी खुले रहे बाजार, JAC Result 2022: मंगलवार को आएगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, jacresults.com पर परीक्षार्थी देख सकते हैं परिणाम... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

  • हिमाचल रोपवे हादसा: एयरफोर्स और NDRF की ली जाएगी रेस्क्यू में मदद, ट्रॉली में अब भी फंसे हैं 6 पर्यटक

हिमाचल के टिंबर ट्रेल रोपवे में आई तकनीकी खराबी के बाद एक ट्रॉली बीच में ही फंस गई. जिसमें 11 लोग सवार थे. इन पर्यटकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

  • महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक गांव में एक ही परिवार के नौ सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर मौजूद है और मौत के कारणों की जांच कर रही है.

  • कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान, हिटलर से की तुलना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय का पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान सामने आया है (Congress leader Subodh Kant Sahay objectionable statement on PM Modi). पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की है.

  • अग्निपथ स्कीम में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने जारी किया नोटिफिकेशन

भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं मिलेगी.

  • भारत बंद को लेकर कई परीक्षाएं स्थगित, रांची में कई ट्रेनें रद्द, 2-3 दिनों से फंसे हैं कई यात्री

अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में देश के कई हिस्सों में अभी भी आंदोलन जारी है और इसका सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर पड़ा है. रांची रेल मंडल से लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है.आज भी कई ट्रेनें रद्द है. हमेशा गुलजार रहने वाले रांची रेलवे स्टेशन वीरान पड़ा है. ऐसे कई यात्री हैं जो दो-तीन दिनों से स्टेशन पर ही फंसे हैं.

  • Bharat Band: धनबाद में नहीं दिखा बंद का असर, गिरिडीह में भी खुले रहे बाजार

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के आह्वान के बाद हर जगह पुलिस चौकस है. हालांकि कुछ जिलों में बंद का कोई असर नहीं है. धनबाद उन जिलों में एक जहां बंद का असर नहीं दिखा. वहीं गिरिडीह में भारत बंद का आंशिक असर देखने को मिला है.

  • Cyber Crime: पाकुड़ डीसी के नाम फेक फेसबुक आईडी, आधिकारियों और आम लोगों से ठगी की कोशिश

झारखंड में साइबर ठगों का मनोबल इतना ऊंचा है कि वो अधिकारियों को भी नहीं छोड़ते कभी उनके नाम पर ठगी करते हैं तो कभी उन्हीं से ठगी कर लेते हैं. ताजा मामला है पाकुड़ का जहां पर डीसी वरुण रंजन के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा था.

  • गिरिडीह में हाथियों ने तोड़ा 12 परिवारों का आशियाना, खौफ में हैं ग्रामीण

गिरिडीह के मोहलीटांड गांव में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़कर अनाज को चट कर गए. ग्रामीणों ने वन विभाग ने लापरवाही का आरोप लगाया.

  • JAC Result 2022: मंगलवार को आएगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, jacresults.com पर परीक्षार्थी देख सकते हैं परिणाम

21 जून को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेंगे. 24 मार्च 2022 से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा. परीक्षार्थी jacresults.com से भी अपना परिणाम देख सकते हैं.

  • अमेरिका में आयोजित खेल और सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों का हुआ चयन, सीएम ने दी शुभकामनाएं

अमेरिका में खेल और सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए चयनित झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.