Top10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 1:04 PM IST

top-news-of-jharkhand

PM-JAY का नाम बदलने पर झारखंड में गर्माई राजनीति, वार-पलटवार का सिलसिला जारी, 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर, सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन से टकराएगा तूफान गुलाब,बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हादसा, तीन मजदूरों की मौत, हम पंचायतों में खोल रहे हैं लाइब्रेरी, बीजेपी राज में युवा बेचते थे शराबः इरफान अंसारी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

  • PM-JAY का नाम बदलने पर झारखंड में गर्माई राजनीति, वार-पलटवार का सिलसिला जारी

झारखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जन आरोपग्य कर दिया गया है. इस पर प्रदेश की राजनीति गर्म है. पक्ष-विपक्ष इसे लेकर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं.

  • 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

नए महीने अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजें बदलने ( important rules changes from 1st October) वाली हैं. इन बदलावों का संबंध आम आदमी के जीवन से संबंधित है. पढ़ें ये खबर.

  • सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन से टकराएगा तूफान गुलाब

अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मी राजधानी को मोराबादी मैदान में डटे हुए हैं. खराब मौसम के बावजूद सहायक पुलिसकर्मियों का मनोबल कम नहीं हुआ है. गुलाब तूफान को लेकर अगले दो दिनों तक रांची में अलर्ट है और आने वाले दो दिनों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना होगा.

  • बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हादसा, तीन मजदूरों की मौत

बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई है. तीनों मजदूर बोकारो से बाहर के रहने वाले थे. घटना की जांच चल रही है.

  • हम पंचायतों में खोल रहे हैं लाइब्रेरी, बीजेपी राज में युवा बेचते थे शराबः इरफान अंसारी

विधायक इरफान अंसारी दुमका उपायुक्त के साथ बैठक की और जिले के लाइब्रेरी से संबंधित जानकारी ली. बैठक के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में पुस्तकालय संचालित हो, इसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं.

  • बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान

गिरिडीह में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. यहां बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. यह भिड़ंत चाकूबाजी में बदल गई और एक अधेड़ की जान चली गई.

  • प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फसलों की विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 21 जिले में सोमवार को नहीं मिला कोरोना का नया केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 79

झारखंड में सोमवार को 21 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. राज्य के महज 3 जिलों में नए केस मिले हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी बरकरार है.

  • विजय आनंद मुनका निर्विरोध चुने गए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, कहा- झरखंड में नियुक्त हो ट्रेड कमिश्नर

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. इस चुनाव में अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गए, जो चैंबर के इतिहास में पहली बार हुआ है.

  • झारखंड के लोगों को अब स्पीड पोस्ट से मिलेगा मतदाता पहचान पत्र, निर्वाचन आयोग और डाक विभाग के बीच समझौता

झारखंड के लोगों को घर बैठे वोटर आई कार्ड मिलेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने डाक विभाग के साथ समझौत किया है, ताकि मतदाताओं को वोटर आई कार्ड लेने के लिए जिला प्रशासन कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.