Bhojpuri Film : धमाल मचाने के लिए तैयार है निरहुआ-आम्रपाली की 'कलाकंद', मूवी को मिला U/A सर्टिफिकेट

Bhojpuri Film : धमाल मचाने के लिए तैयार है निरहुआ-आम्रपाली की 'कलाकंद', मूवी को मिला U/A सर्टिफिकेट
दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कलाकंद' बनकर तैयार है, जो जल्द ही दर्शकों के बीच नजर आएगी. फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी भी है. सीबीएफसी ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया है. जिसका मतलब है कि फिल्म अप्रतिबंधित है लेकिन 12 साल तक के बच्चे इसे अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में ही देख सकते हैं.
पटनाः साल 2023 की अभी शुरुआत ही हुई है और भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Jubilee Star Dinesh Lal Yadav) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Actress Amrapali Dubey) के फैंस के लिए खुशखबरी भी आ गई है. इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट जोड़ी की आगामी भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट मिला गया है. फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का टीजर और ट्रेलर जल्द ही दर्शकों के बीच आएगा.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Song: 'एगो दिल बना दs गोदनवा से' यूट्यूब पर छाया देसी स्टार समर सिंह का गाना
रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे निरहुआः आपको बता दें कि फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है. जैसे कि फिल्म का नाम से मिठास टपक रही है. वैसे ही इसके किरदार भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी मधुर याद छोड़ देंगे. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने जानकारी दी है कि कलाकंद में दर्शकों को निरहुआ का चीर परिचित रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा तो वही आम्रपाली हमेशा की तरह निरहुआ का साथ देती हुई नजर आएंगी.
"फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हंसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देंगी, लेकिन इस बात की गारंटी है कि आप फिल्म को एक पल के लिए भी देखना बंद नहीं करेंगे फिल्म मनोरंजन से भरपूर है. बहुत समय के बाद दर्शक निरहुआ को एक अलग ही तरह का किरदार निभाते हुए देखने वाले हैं. हमारी फिल्म को यू/ए सार्टिफिकेट मिला है जिससे हम खुश हैं"- रत्नाकर कुमार, निर्माता
जबरदस्त दिखेगी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ीः बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा. फिल्म को मिले यूए सार्टिफिकेट पर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि कलाकंद दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हो गई है. फिल्म की कहानी बेहद ही लगा तरह की है जो दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है. फिल्म में आपको निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है.
फिल्म का संगीत आर्य शर्मा का हैः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कलाकंद' के सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. वही 'कलाकंद' की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह और संजय पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हैं, जिसमें सोनभद्र के आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला है. फिल्म का दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं.
