Jharkhand Budget Session: जानिए पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर क्या बोलीं नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी
Published: Mar 13, 2023, 7:49 PM


Jharkhand Budget Session: जानिए पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर क्या बोलीं नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी
Published: Mar 13, 2023, 7:49 PM
विधायक बनने के बाद सुनीता चौधरी सोमवार को पहली बार झारखंड विधानसभा पहुंची. जहां उन्होंने सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता की आवाज बनकर वो सदन में अपनी बातों को रखेंगी.
रांचीः झारखंड विधानसभा में सदस्यता ग्रहण करने के बाद रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता जनहित के मुद्दों से जुड़ी हुई रहेंगी. झारखंड विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सुनीता चौधरी ने कहा कि पहले दिन का अनुभव अच्छा रहा.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Budget Session: जानिए क्यों स्पीकर पर बीजेपी ने पक्षपात करने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही इससे पहले सुनते थे, देखते थे. आज हम इसमें हिस्सा लिए हैं यह हमारे लिए उपलब्धि के साथ-साथ रामगढ़ की जनता की भी उपलब्धि है. जिन्होंने हमें यह मौका दिया है. गर्मी का मौसम है पेयजल संकट हमारे क्षेत्र में गहराने लगा है, ऐसे में हम सदन में आने वाले समय में अपने क्षेत्र की समस्या खासकर पेयजल को लेकर के उठाने का काम करेंगे.
सदन में होने वाले हंगामा पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि मैं एक शिक्षक रही हूं और क्लास में बच्चों के शोरगुल और हंगामा को बखूबी सुनने की आदि हूं, लेकिन यह तो सदन है इसमें चर्चाएं होती हैं, लोग अपनी बातों को रखते हैं लोकतंत्र में अपनी बातों को रखने का अधिकार सबको है. जनता ने इसीलिए हम लोगों को चुनकर के यहां भेजा है. हम अपनी बातों को पूरी तत्परता के साथ सदन के अंदर रखेंगे.
गौरतलब है कि रामगढ़ उपचुनाव में आजसू की सुनीता चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से पराजित किया था. यह सीट 2019 के विधानसभा चुनाव के दरमियान कांग्रेस के खाते में गई थी, जहां से ममता देवी निर्वाचित हुई थी लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई. जिसके बाद बीते 27 फरवरी को हुए रामगढ़ उपचुनाव में एक बार फिर आजसू अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हो गई.
झारखंड विधानसभा में सुनीता चौधरी को दिलाई गई सदस्यताः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित होने के बाद पहली बार झारखंड विधानसभा पहुंची सुनीता चौधरी के साथ उनके पति सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी मौजूद थे. विधानसभा में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सुनीता चौधरी को विधानसभा की सदस्यता दिलाई और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने औपचारिक मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने की बधाई दी.
इस मौके पर विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सुनीता चौधरी रामगढ़ की जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरी उतरेंगी. उन्हें जो मत मिला है, उससे ज्यादा भी मत मिल सकता था लेकिन जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव की वजह से हमारे मतदाताओं को डराने और धमकाने की कोशिश में लगी रही, इसके बावजूद रामगढ़ की जनता ने उन्हें विजय श्री दिलाने का काम किया.
