JPSC PT RESULT:भाजपा विधायक भानु प्रताप और नवीन जायसवाल सहित 14 पर प्रदर्शन को लेकर नामजद एफआईआर

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:37 PM IST

JPSC PT RESULT FIR for demonstration on 14 including BJP MLA Bhanu Pratap and Naveen Jaiswal

जेपीएससी पीटी रिजल्ट (JPSC PT RESULT) में गड़बड़ी का आरोप लगाकर उसे रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को हुए प्रदर्शन और रांची में मोरहाबादी मैदान के पास छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में पुलिस ने 14 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है. इसमें भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही और नवीन जायसवाल को भी आरोपी बनाया गया है.

रांचीः जेपीएससी पीटी (JPSC PT) रद्द करने और चेयरमैन को हटाने की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को हुए प्रदर्शन के बाद हंगामे को लेकर रांची के लालपुर थाने में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, नवीन जायसवाल सहित 14 नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-JPSC PT EXAM 2021: JPSC दफ्तर जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज में कई घायल, आयोग ने जांच के लिए मांगा चार दिन

मोरहाबादी मैदान में हंगामे के बाद हुआ था लाठीचार्ज

दरअसल, जेपीएससी (JPSC PT RESULT) में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर के तले मोरहाबादी मैदान के पास बापू वाटिका से लेकर जेपीएससी कार्यालय तक न्याय मार्च निकलना था. इस दौरान पुलिस की टीम ने मोरहाबादी मैदान में न्याय मार्च को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद न्याय मार्च में शामिल अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान वहां पर जमकर उपद्रव हुआ, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही सहित कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं.


किन-किन पर एफआईआर

पूरे मामले को लेकर रांची के लालपुर थाने में भाजपा के दो विधायकों भानु प्रताप शाही और नवीन जायसवाल के साथ छात्र नेता सफी इमाम, मनोज यादव, देवेंद्र महतो, गुलाम सरवर कहकशा, कृष्णा तिवारी, प्रवीण चौधरी, कुणाल प्रताप राहुल अवस्थी, असीमित सिंह सेठी और सरिता महतो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके अलावा 400 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर में यह जिक्र है कि इन सभी लोगों ने सरकारी कार्य में व्यवधान डालते हुए पुलिसकर्मियों पर बल प्रयोग किया और धक्का-मुक्की कर जख्मी किया. इसके अलावा विधि व्यवस्था को प्रभावित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.