Congress Protest in Ranchi: हिंडनबर्ग और अडाणी प्रकरण पर कांग्रेस का राजभवन घेराव, मोरहाबादी मैदान से निकलेगा आक्रोश मार्च
Published: Mar 13, 2023, 10:31 AM


Congress Protest in Ranchi: हिंडनबर्ग और अडाणी प्रकरण पर कांग्रेस का राजभवन घेराव, मोरहाबादी मैदान से निकलेगा आक्रोश मार्च
Published: Mar 13, 2023, 10:31 AM
हिंडनबर्ग और अडाणी प्रकरण रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन होने वाला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत आला नेताओं के साथ कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे. इसी को लेकर राजधानी के मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका में बैठक कर सभी नेता मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे.
रांचीः केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव सोमवार को होने वाला है. हिंडनबर्ग और अडाणी प्रकरण की जांच जेपीसी से कराने और इस मामले में एलआईसी और एसबीआई को हुए नुकसान के विरोध में झारखंड कांग्रेस रांची में राजभवन का घेराव करेगी. राजभवन घेराव से पहले कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में शामिल सभी मंत्री और विधायक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, पीसीसी और कांग्रेस के 25 सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्ष मोराबादी स्थित बापू वाटिका के पास जुटेंगे.
इसे भी पढ़ें- Congress Protest in Jamshedpur: सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय के बाहर प्रर्दशन, भिड़ गए कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता
आक्रोश मार्च की शक्ल में राजभवन कूच करेंगे कांग्रेस नेताः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के पास एकत्रित होंगे. इसके बाद वहां से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और नेता विधायक दल आलमगीर आलम के नेतृत्व में कचहरी चौक होते हुए राजभवन के लिए मार्च करेंगे.
राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि राजभवन मार्च केंद्र की मोदी सरकार के घोर पूंजीवादी नीति के विरोध में हैं. यह एक ऐसी नीति है जिसके चलते देश की सारी पूंजी पीएम मोदी के नजदीकी चंद उद्योगपतियों तक सिमटती जा रही है. छोटे और मंझोले उद्योग जो सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराते हैं वह बीमार और समाप्त होते जा रहे हैं. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि कैसे भारतीय जीवन बीमा निगम और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निवेश किये गए गरीबों, मध्यमवर्ग का पैसा बर्बाद हो गया और भारत सरकार जेपीसी जांच तक के लिए तैयार नहीं हुई.
अडाणी-हिंडनबर्ग के मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रही कांग्रेसः झारखंड कांग्रेस लगातार भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर यह आरोप लगाती रही है कि वह कुछ उद्योगपतियों के हितों के लिए काम कर रही है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सार्वजनिक होने और उसमें गौतम अडाणी को लेकर किये गए खुलासे के बाद से कांग्रेस संसद से लेकर सदन तक काफी मुखर रही है. झारखंड कांग्रेस ने भी पहले रांची में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के बाहर के प्रदर्शन किया था. फिर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर कांग्रेस ने 06 मार्च को प्रदर्शन किया था. अब सोमवार 13 मार्च को झारखंड कांग्रेस राजभवन का घेराव है.
राजभवन के चारों ओर सुरक्षा बढ़ाई गईः कांग्रेस के राजभवन घेराव के कार्यक्रम को देखते हुए रांची पुलिस ने राजभवन के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. राजभवन घेराव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह बैरिकेडिंग बनाया गया है. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था राजभवन घेराव के दौरान दुरुस्त रहे.
