रांचीः जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट जारी कर दिए हैं इसके साथ ही झारखंड के विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी कियाइसे भी पढे़ं आज जैक बोर्ड जारी करेगा मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट परिक्षार्थियों की दिल की घड़कने बढ़ींमैट्रिक में जमशेदपुर की श्रेया ने प्रदेश में टॉप किया है वहीं दुमका के सौरव कुमार दूसरे स्थान पर हैं जबकि हजारीबाग की दीक्षा भारती और चास के रहने वाले दीप मित्रा तीसरे टॉपर हैं इसी तरह इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने पूरे झारखंड में अव्वल रहीं दूसरे स्थान पर रांची की खुशी कुमारी हैं वहीं रांची की ही प्रियंका घोष और हजारीबाग के पवन कुमार राणा तीसरे नंबर पर एक साथ हैइस वर्ष मैट्रिक के लिए 4 लाख 33 हजार 718 छात्र को परीक्षा में एनरोल्ड किया था जिसमें 4 लाख 27 हजार 459 छात्र ने परीक्षा दी 4 लाख से ज्यादा छात्र मैट्रिक में पास हुए इसमें 9538 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं वहीं इंटर में 60 हजार 134 छात्र इंटर साइंस के छात्र पास हुए इनके पास होने का प्रतिशत 8145 है 75 हजार छात्रों ने इंटर साइंस का परीक्षा दी थी मैट्रिक के लिए 1 हजार 241 केंद्र बनाए गए थे और इंटर के लिए 460 केंद्र बनाए गए थे सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराया गया 14 मार्च से 5 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित किया गया 24 अप्रैल से मूल्यांकन जारी हुआ और 23 मई को परिणाम घोषित किया गयाइस मौके पर शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार मुख्य अथिति के रूप से मौजूद रहे जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो जैक के सचिव एमपी सिंह सहित जैक के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है उन्होंने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव होगा जब राज्य के जंगलों में रह रहे बच्चे शिक्षित होंगेराज्य में कुल 4 लाख 33 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी जबकि इंटर की परीक्षा कुल तीन लाख 34 हजार 286 विद्यार्थियों ने दी है परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट jacresultscom और jacjharkhandgovin पर देख सकते हैं इसके अलावा और भी कई जगह है जहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं इसके लिए छात्रों को 5676750 और 56263 नंबर पर मैसेज भेजना पड़ेगा इसके लिए इनबॉक्स में जाकर पहले जेएचए 10 टाइप करना होगा उसके बाद विद्यार्थी अपना रौल नंबर लिख कर मैसेज करेंगे तो उन्हें अपना रिजल्ट मिल जाएगा