Rajeev Ekka Viral Video Case पर बोले बाबूलाल- सबकुछ जानकारी के बावजूद धृतराष्ट्र की भांति अनभिज्ञ राज्य के मुखिया

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 2:25 PM IST

Etv Bharatbjp-leader-babulal-marandi

हेमंत सरकार की उलझनें बढ़ती ही जा रही है. एक के एक बाद आरोप झारखंड सरकार पर लगते ही जा रहे हैं. राजीव अरुण एक्का वायरल वीडियो केस पर बीजेपी एक बार फिर से उन्हें घेरती हुई दिख रही है.

रांचीः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा रविवार को जारी वीडियो के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का चारों ओर से घिरते जा रहे हैं. बाबूलाल राजीव अरूण एक्का पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है "ट्रांसफर कोई सजा नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी मैं आपसे फिर से अनुरोध कर रहा हूं कि राजीव अरूण एक्का को निलंबित कीजिए". होम डिपार्टमेंट जैसे संवेदनशील एवं राज्य की गोपनीय जानकारी रखने वाले विभाग की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Rajeev Arun Ekka Video Clip: सात साल पहले भी बाबूलाल की सीडी ने झारखंड की राजनीति में लाया था तूफान, जानिए 2016 का वो वाकया

उन्होंने कहा कि नियम का दुरुपयोग करने के आरोप की धाराओं में केस कीजिए. इन्हें और इनके दलाल सिंडिकेट को जेल भेजिए. हेमंत जी, आप खुद होम डिपार्टमेंट के मंत्री भी हैं. ऐसे में कोई कैसे विश्वास करेगा कि बिना आपकी अनुमति के आपके विभाग का सचिव विभागीय फाइलों को दलाल के यहां ले जाकर रखेगा?

  • मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अजहरूल अंसारी ने एक पहाड़िया जनजाति की लड़की को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाकर कई दिनों तक यौन शोषण किया।
    संथाल परगना के जनजातीय समुदाय की लड़कियों को टारगेट बनाकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का यह खेल सुनियोजित तरीके से चल रहा है।

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और झारखंडियों के हित के लिए मैं हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. विपक्ष में होने पर भी हमारी सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेवारियां सत्ता पक्ष से कहीं अधिक है. विगत साढ़े तीन सालों में सत्ता में बैठे लोगों ने अपने पद और गरिमा को धूमिल किया है. राज्य के मुखिया को सबकुछ की जानकारी होने के बावजूद धृतराष्ट्र की भांति अनभिज्ञ बनना और पकड़े जाने पर आदिवासी होने के नाम पर खुद को निर्दोष बताकर भाजपा के ऊपर दोषारोपण करना.

ये है मामलाः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा रविवार को जारी 22 सेकेंड के वीडियो से बवाल मच गया था. जारी वीडियो में प्रधान सचिव राजीव एक्का कथित तौर पर विशाल चौधरी के दफ्तर से सरकारी फाइलें साइन करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी छापे के बाद चर्चा में आए विशाल चौधरी के रांची स्थित अरगोड़ा चौक का यह वीडियो है. ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनपर कार्रवाई की. और उन्हें मुख्य सचिव के पद से ट्रांसफर कर पंचायत राज विभाग सचिव बना दिया गया है.


नहीं कम हो रही हेमंत सरकार की मुश्किलेंः झारखंड सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. एक के बाद एक कई आरोप हेमंत सरकार पर लगते चले जा रहे हैं. पिछले साल अप्रैल-मई से आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई से शुरू मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे तमाम मामलों से सरकार की छवि पर भी लगातार प्रश्न चिन्ह लगता आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.