पर्यटन विभाग के आईएएस अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप, ड्राइवर ने थाने में की शिकायत

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:31 PM IST

IAS officer of tourism department accused of mental harassment by his departmental driver

झारखंड कैडर के आईएएस पर्यटन विभाग के निदेशक संजीव बेसरा पर उन्हीं के विभाग के ड्राइवर ने मानसिक उत्पीड़न और बेवजह नौकरी से निकालने को लेकर चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है. ड्राइवर ने कहा कि 13 दिसंबर को विभागीय पत्र जारी कर निदेशक ने अनुपस्थिति का आरोप लगाते हुए नौकरी से हटा दिया है और सामान भी जब्त कर लिया है.

रांची: झारखंड कैडर के आईएएस पर्यटन विभाग के निदेशक संजीव बेसरा पर उन्हीं के विभाग के ड्राइवर ने मानसिक उत्पीड़न और बेवजह नौकरी से निकालने को लेकर चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, झारखंड टूरिज्म में 2003 से संविदा पर ड्राइवर के पद पर बहाल सुनील कुमार सिंह ने आईएएस संजीव बेसरा और उनके कुक प्रकाश यादव पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. सुनील कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि 13 दिसंबर को विभागीय पत्र जारी कर निदेशक ने अनुपस्थिति का आरोप लगाते हुए नौकरी से हटा दिया है.

IAS officer of tourism department accused of mental harassment by his departmental driver
FIR कॉपी

अनुपस्थिति करार देकर नौकरी से निकाला
वहीं, चालक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टूरिज्म विभाग के निदेशक संजीव बेसरा के आदेश पर ही वह उनकी पत्नी टेरेसा मुर्मू के चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे, क्योंकि निदेशक संजीव बेसरा की पत्नी टेरेसा मुर्मू दुमका के जामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही थी. इसी को लेकर निदेशक ने सुनील कुमार सिंह को टेरेसा मुर्मू का चुनाव गाड़ी चलाने का आदेश दिया था. उसके बावजूद भी निदेशक संजीव बेसरा ने विभागीय पत्र जारी कर ड्राइवर सुनील कुमार सिंह को अनुपस्थिति करार देकर नौकरी से निकाल दिया है.

इसको लेकर सुनील कुमार सिंह ने जब कारण पूछा कि उन्हें नौकरी से क्यों निकाला गया जबकि वह उन्हीं के आदेश पर उनकी पत्नी टरेसा मुर्मू के चुनाव प्रचार-प्रसार में गाड़ी चला रहें थे तो उनके साथ निदेशक संजीव बेसरा और उनके कुक प्रकाश यादव ने गाली गलौज और मारपीट की.

ये भी देखें- साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

रसोइया ने जबरन रखा सामान
वहीं, चालक सुनील कुमार सिंह का मोटरसाइकिल और कई महत्वपूर्ण सामान भी आईएस संजीव बेसरा के इशारे पर उनके रसोइया प्रकाश यादव ने जबरन रख लिया है, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सामान मांगे जाने पर गाली गलौज और मारपीट की धमकी दिया जा रहा है, हालांकि सुनील कुमार सिंह ने इसको लेकर चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है लेकिन अभी तक इस को लेकर प्रशासन और विभाग के तरफ से किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

वहीं, पूरे मामले पर हमने जब निदेशक संजीव बेसरा से बात करने की कोशिश की तो वह अपने कनीय पदाधिकारी आलोक प्रसाद से बात करने का हवाला देते हुए बचते नजर आए, वहीं आलोक प्रसाद भी पूरे मामले पर अन्य पदाधिकारी से बात करने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

गौरतलब है कि झारखंड कैडर के आईएएस का धौंस जताकर छोटे कर्मचारी पर मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है ऐसे में विभाग, सरकार और प्रशासन सभी को सामने आकर ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने की जरूरत है. अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर दिए.

Intro:झारखंड कैडर के आईएएस पर्यटन विभाग के निदेशक संजीव बेसरा पर उन्हीं के विभाग के ड्राइवर ने मानसिक उत्पीड़न और बेवजह नौकरी से निकालने को लेकर चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है।

दरअसल झारखंड टूरिज्म में 2003 से संविदा पर ड्राइवर के पद पर बहाल सुनील कुमार सिंह द्वारा आईएएस संजीव बेसरा एवं उनके कुक प्रकाश यादव पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।




Body:सुनील कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि 13 दिसंबर को विभागीय पत्र जारी कर निदेशक द्वारा अनुपस्थिति का आरोप लगाते हुए नौकरी से हटा दिया गया है।

वहीं चालक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टूरिज्म विभाग के निदेशक संजीव बेसरा के आदेश पर ही वह उनकी पत्नी टेरेसा मुर्मू के चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए थे, क्योंकि निदेशक संजीव बेसरा की पत्नी टेरेसा मुर्मू दुमका के जामा विधानसभा से चुनाव लड़ रही थी इसी को लेकर निदेशक द्वारा सुनील कुमार सिंह को टेरेसा मुर्मू के चुनाव गाड़ी चलाने को आदेश दिया गया था उसके बावजूद भी निदेशक संजीव बेसरा ने विभागीय पत्र जारी कर ड्राइवर सुनील कुमार सिंह को अनुपस्थिति रहने को लेकर नौकरी से निकाल दिया।

इसको लेकर सुनील कुमार सिंह ने जब कारण पूछा कि उन्हें नौकरी से क्यों निकाला गया जबकि वह उन्हीं के आदेश पर उनकी पत्नी टरेसा मुर्मू के चुनाव प्रचार प्रसार में गाड़ी चला रहे थे तो उनके साथ निदेशक संजीव बेसरा एवं उनके कुक प्रकाश यादव द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की गई।


Conclusion:वही चालक सुनील कुमार सिंह का मोटरसाइकिल और कई महत्वपूर्ण सामान भी आईएस संजीव बेसरा के इशारे पर उनके रसोइया प्रकाश यादव द्वारा जबरन रख लिया गया है,सुनील कुमार सिंह द्वारा सामान मांगे जाने पर गाली गलौज एवं मारपीट की धमकी दिया जा रहा हैं।

हालांकि सुनील कुमार सिंह ने इसको लेकर चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है लेकिन अभी तक इस को लेकर प्रशासन और विभाग के तरफ से किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

वहीं पूरे मामले पर हमने जब निदेशक संजीव बेसरा से बात करने की कोशिश की तो वह अपने कनिय पदाधिकारी आलोक प्रसाद से बात करने का हवाला देते हुए बचते नजर आये, वहीं आलोक प्रसाद भी पूरे मामले पर अन्य पदाधिकारी से बात करने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि झारखंड कैडर के आईएएस का धौंस जताकर छोटे कर्मचारी पर मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है ऐसे में विभाग एवं सरकार और प्रशासन सभी को सामने आकर ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने की जरूरत है।

बाइट- सुनील कुमार सिंह, पीड़ित व चालक।

नोट- चुटिया थाना में जो पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है उस आवेदन की फोटो भेजी गई है एवं अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर दिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.