मंत्री सत्यानंद भोक्ता की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, कोर्ट ने एसीबी से मांगा जवाब

author img

By

Published : May 10, 2022, 7:36 PM IST

Hearing on discharge petition of Minister Satyanand Bhokta court sought answer from ACB

20 करोड़ के बीज घोटाला मामले में पूर्व कृषि मंत्री डिस्चार्ज पिटीशन(उन्मोचन याचिका) पर मंगलवार को एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने एसीबी से जवाब मांगा. बता दें पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद वर्तमान में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में आरजेडी कोटे से श्रम मंत्री हैं.

रांचीः रांची व्यवहार न्यायालय स्थित एसीबी की विशेष अदालत में जज प्रकाश झा ने मंगलवार को बीज घोटाला के आरोपित पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के डिस्चार्ज पिटीशन (उन्मोचन याचिका) पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान अदालत ने एसीबी से जवाब मांगा. इस पर एपीपी एके गुप्ता ने अदालत से समय की मांग की. एपीपी के अनुरोध को अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब इस पर 17 मई को सुनवाई होगी.


ये भी पढ़ें-फर्जी चालान और हस्ताक्षर से 148 खाद बीज दुकानों का लाइसेंस हुआ रिन्यू, लाखों का गबन, FIR दर्ज

बता दें कि कांड संख्या 11/09 के नामजद आरोपित सत्यानन्द भोक्ता सहित अन्य पर करीब 20 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. इस मामले उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ निगरानी कांड संख्या 11-09 में भादंवि की धारा 467, 468, 469, 471, 477, 409, 420, 423, 424, 465, 120 बी और 11, 12, 13 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. इस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व कृषि मंत्री देवीधन बेसरा, झामुमो नेता और पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन भी आरोपित हैं. इसके अलावे 28 सप्लायर को भी आरोपित बनाया गया था. आपको बता दें कि वर्तमान में महागठबंधन में आरजेडी कोटे से सत्यानंद भोक्ता श्रम मंत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.