Jharkhand Weather Updates: मानसून को लेकर आगामी 5 दिनों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

Jharkhand Weather Updates: मानसून को लेकर आगामी 5 दिनों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड में मानसून (monsoon in Jharkhand) को लेकर आगामी 5 दिनों में राज्य में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (Ranchi Meteorological Center) की ओर से दी गयी है. रांची में बारिश को लेकर शहर के तापमान में गिरावट आई है.
रांचीः झारखंड में मानसून (monsoon in Jharkhand) आने से सोमवार को रांची में बारिश हुई, जिससे पूरे शहर के तापमान में गिरावट आई है. मानसून की वजह से रांची समेत आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले दो-चार दिनों में मानसून के तहत अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी (forecast of rain) किया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Updates: मानसून के आगमन के साथ रांची में बारिश, कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमन 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा 54.0 मिमी गोड्डा में दर्ज की गई है. वहीं अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सैल्सियस गोड्डा में दर्ज की गयी जबकि न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सैल्सियस रांची में दर्ज की गयी है.
21 जून को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सैल्सियस दर्ज होने की संभावना है. 22 जून को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री या न्यूनतम तपमान 22 डिग्री सैल्सियस दर्ज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
