Ranchi Police FIR: उग्र भीड़ में शामिल लोगों ने की थी फायरिंग, धार्मिक विद्वेष भी फैलाया, हथियार लूटने की कोशिश

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:37 AM IST

fir-registered-on-police-statement-on-violence-in-ranchi

रांची में हिंसक झड़प (violence in Ranchi) मामले में पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. जिसमें कहा गया है कि उग्र भीड़ में शामिल लोगों ने फायरिंग की थी, धार्मिक विद्वेष भी फैलाया और पुलिस के हथियार लूटने की कोशिश की थी. इसके अलावा कई आम लोगों ने भी उपद्रव को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांचीः राजधानी में 10 जून को हुए उपद्रव को लेकर सभी एफआईआर दर्ज (FIR registered on violence in Ranchi) कर ली गई है. रांची के मेन रोड में हुए बवाल को लेकर सीओ और डेली मार्केट थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी के बयान पर केस दर्ज कराया गया है. वहीं धारा 144 के उल्लंघन के मामले में भी भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची हिंसा के बाद DGP ने किया मेन रोड का निरीक्षण, कहा- कुछ लोगों को किया गया है गिरफ्तार


क्या है एफआईआर मेंः पुलिस की एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि भीड़ के द्वारा पुलिस, सरकारी और निजी वाहनों पर हमला किया गया. वहीं उग्र भीड़ और उपद्रवियों के द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से लगातार कई राउंड फायरिंग की गई थी. एफआईआर में यह भी जिक्र है कि भीड़ में शामिल लोगों ने जानबूझकर धार्मिक स्थल को लक्षित कर दंगा फैलाने के उदेश्य से लगातार नारेबाजी की.


हथियार लूटने की भी कोशिशः एफआईआर के मुताबिक, आठ से दस हजार लोग उग्र भीड़ में शामिल थे. भीड़ में शामिल युवकों ने कई पुलिसकर्मियों के हथियार लूटने की कोशिश की. मौके पर डीआईजी रांची और डीसी रांची के द्वारा समझाने के बाद भी भीड़ में शामिल लोग नहीं माने. पुलिस बलों पर फायरिंग व पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर नियंत्रित हवाई फायरिंग और बल प्रयोग का आदेश दिया. जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई.



किस किस को बनाया नामजदः इस मामले में पुलिस ने मेन रोड के मो. सरफराज, कैफी, नदीम अंसारी, शहबाज, मो. तबारक, मो. शाहिल, मो. मोदस्सिर, मो. शुफियान, मो. उस्मान, शबीर अंसारी, तबाकर, मो. अफसर, सद्दाम हुसैन, मो. शदाब आलम, मो. अजीम, मो. शद्दाम, जमाल गद्दी, माजिद आलम, खालिद उमर, नकीब उर्फ मिंटू, मुन्ना गद्दी, सद्दाम गद्दी समेत आठ से दस हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.


डेली मार्केट में पदस्थापित अफसर के बयान पर केसः डेली मार्केट थाना में पदस्थापित पदाधिकारी सुमित कुमार भगत के बयान पर 22 नामजद व आठ से दस हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. जिसमें नाजायज मजमा लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, धार्मिक विद्वेश फैलाने का आरोप लगा गया है.

कई सिविलियन ने भी दर्ज करवाई एफआईआरः होटल विमला के संचालक सत्य नारायण दत्ता ने डेली मार्केट थाना में आरोप लगाया है कि 10 जून को तीन से चार बजे के बीच हर्वे हथियार से लैश लोग ईंट पत्थर से होटल पर हमला किए, जिसमें लोगों को चोट पहुंची व लाखों का नुकसान हुआ. इस मामले में केस नंबर 27/22 दर्ज किया गया है. मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने दंगा करने को लेकर अपने बयान पर केस कराया है. उनका आरोप है कि चर्च रोड, सेकेंड स्ट्रीट में 10 जून की दोपहर तीन से चार बजे के बदा घरों पर पथराव हुआ व गाड़ियों को तोड़ा गया. असमाजिक तत्वों ने घरों में तोड़फोड़ की कोशिश भी की.

केस नंबर 25/22ः गिरिडीह के बाभन टोली निवासी विवेक सारस्वत ने डेली मार्केट थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. उनके मुताबिक वह अपनी पत्नी को लेने लेक रोड स्थित ससुराल आए थे. तीन बजे दंगाइयों ने उनकी मारूति एसक्रास गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.

महावीर मंडल की एफआईआरः महावीर मंडल चर्च रोड के अध्यक्ष सुमंत साहू के बयान पर केस दर्ज किया गया है कि महावीर मंदिर चर्च रोड के पास सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने पथराव व फायरिंग की. चर्च रोड में कई लोगों के वाहन तोड़े गए, घरों पर भी पथराव किया गया.

भीड़ ने घरों में घुसने की कोशिश कीः सेकेंड स्ट्रीट निवासी मोहित कुमार के बयान पर केस नंबर 23/22 दर्ज की गई है. मोहित का आरोप है कि असमाजिक तत्वों ने सेंकेंड स्ट्रीट स्थित उनके घर पर पथराव किया, जबरन घर में घुसने की कोशिश की गई. भीड़ ने महिलाओं पर भी पथराव किया व गालीगलौज की. जिससे मोहल्ले में भय का माहौल उत्पन्न हो गया.

इसे भी पढ़ें- रांची हिंसा में 25 FIR, 22 नामजद, छह थानों को छोड़ अन्य क्षेत्रों से हटी धारा 144


आकाशदीप होटल में तोड़फोड़ का केसः डेली मार्केट स्थित होटल आकाशदीप में तोड़फोड़ को लेकर संचालक प्रदीप टेकरीवाल ने केस दर्ज कराया है. प्रदीप का आरोप है कि 1500 से 2000 अज्ञात लोगों ने होटल पर हमला कर चार से पांच लाख का नुकसान पहुंचाया. वहीं हमले में होटल कर्मियों को भी चोट आयी है.

पत्रकार अमीरूल के बयान पर केसः पत्रकार अमीरूल अंसारी के बयान पर भी केस दर्ज किया गया है. अमीरूल के मुताबिक, वह खबर करने अपने हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड के पास गए थे, तब उग्र लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है. एक टीवी पत्रकार ने भी गाड़ी की तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए अज्ञात 200 लोगों पर केस दर्ज कराया है.

हनुमान मंदिर के पुजारी के बयान पर केस दर्जः हनुमान मंदिर के पुजारी श्याम बाबा के बयान पर भी केस दर्ज किया गया है. श्याम का आरोप है कि दिन के तीन से चार बजे के बीच अज्ञात 3 से चार बजे के बीच पांच से छह हजार लोगों ने ईंट, पत्थर, लाठी, डंडा, फरसा, तलवार, रिवाल्वर से लैस होकर मंदिर पर हमला कर दिया. इस दौरान पूजा के सामान भी इधर उधर फेंक दिए गए.

144 के उल्लंघन पर दर्ज हुआ केसः रांची में बवाल के बाद 144 के उल्लंघन को लेकर टाउन सीओ अमित भगत के बयान पर अरविंद ओझा, ललित ओझा, वरूण साहू, संजय जायसवाल, अशोक पुरोहित समेत 40-50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. सभी पर 144 का उल्लंघन कर भजन कीर्तन करने और सरकारी आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

Last Updated :Jun 13, 2022, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.