Ranchi News: सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दर्ज की गई एफआईआर
Published: Mar 16, 2023, 11:52 AM


Ranchi News: सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दर्ज की गई एफआईआर
Published: Mar 16, 2023, 11:52 AM
रांची पुलिस आगामी पर्व त्यौहार को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि पर्व त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्व अपने नापाक कोशिश में कामयाब ना हो. इसके लिए पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
रांचीः आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए रांची पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है. वैसे तत्व जो संप्रदायिकता से जुड़े हुए पोस्ट कर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः Black Stone Smuggling: ब्लैक स्टोन मामले में दिल्ली के दो तस्करों की तलाश में रांची पुलिस
क्या है पूरा मामलाः मामले में प्राथमिकी कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के द्वारा करवाई की गई है. कोतवाली थाना प्रभारी ने प्राथमिकी में लिखा है कि सोशल मीडिया फेसबुक के जांच के क्रम में यह पाया गया कि यूजर आईडी रांची रक्षक के माध्यम से सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ, हिंसक एवं आपत्तिजनक वीडियो और फोटोग्राफ के साथ साथ कुछ संवाद भी पोस्ट किया गया है. प्राथमिकी में यह लिखा गया है कि विनीत कुमार के द्वारा किए गए पोस्ट से यह प्रतीत होता है कि जानबूझकर धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हैं. इसी मामले में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले विनीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
पूर्व में हुई संप्रदायिक तनाव की तस्वीरें और वीडियो डाला गया था पोस्ट मेंः दरअसल विनीत कुमार के द्वारा फेसबुक पर रांची में हुए पूर्व के सांप्रदायिक तनाव की तस्वीरें और कुछ वीडियो डाले गए थे. पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं. जिससे दो समूहों में तनाव उत्पन्न हो सकता था. हालांकि आगामी पर्व त्यौहार जैसे रामनवमी को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और खासकर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए एसएसपी के द्वारा एक विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है. टीम की मॉनिटरिंग का ही परिणाम है कि पोस्ट जारी होते ही उसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. जिसके बाद आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
माहौल बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगाः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि मार्च महीने में रामनवमी और सरहुल जैसे मह्तवपूर्ण पर्व त्योहार हैं. इसे देखते हुए पुलिस अभी से पूरी तरह से अलर्ट है. पर्व त्यौहार के अवसर पर बहुत लोग सोशल मीडिया के जरिए माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि इस बार पूर्व से ही रांची पुलिस की एक टीम सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नजर रखे हुए है ताकि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. सीनियर एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी शख्स, चाहे वह कोई भी हो अगर शहर में तनाव बढ़ाने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
