कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक की पूछताछ, बाहर आने के बाद कही ये बात

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:17 PM IST

ED interrogated Congress MLA Anoop Singh

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की हैं (ED interrogated Congress MLA Anoop Singh ). ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अनूप सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने ईडी के हर सवाल का जवाब दिया है. अब आगे उन विधायकों की बारी है जिन्होंने सरकार को गिराने का प्रयास किया था.

अनूप सिंह, कांग्रेस विधायक

रांची: कैशकांड मामले में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने शनिवार को लंबी पूछताछ की (ED interrogated Congress MLA Anoop Singh ). ईडी ने लगभग 10 घंटे तक कैशकांड से जुड़े मामले में कांग्रेस विधायक से पूछताछ की, शनिवार को रात के करीब 9.20 में अनूप ईडी दफ्तर से बाहर निकले.

ये भी पढ़ें: ईडी और इनकम टैक्स के सहारे भाजपा कर रही विधायकों को डराने की कोशिश: विधायक अनूप सिंह

क्या कहा अनूप सिंह ने: ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अनूप सिंह ने बताया कि उन्होंने ईडी को जांच में सहयोग किया है, वे ईडी के शुक्रगुजार हैं कि वह सरकार गिराने की साजिश की पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'ईडी को मैंने पूरी जानकारी दी है, मैने भी जो बातें 164 के बयान में कोलकाता में दर्ज कराई थी, वो जानकारी ईडी को भी दी है. काफी खुशनुमा माहौल में ईडी ने पूछताछ की. मुझसे बतौर शिकायतकर्ता सारी जानकारी ईडी ने ली है, आगे संभव है की मामले में आरोपियों को ईडी बुलाए.'


पूरी संपत्ति की जानकारी मांगी: मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने विधायक अनूप सिंह की पूरी संपत्ति, पारिवारिक सदस्य, आश्रितों, नजदीकी रिश्तेदारों की संपत्ति, बैंक खातों की जानकारी, कारोबार की जानकारी भी मांगी है.

एफआईआर को लेकर भी मांगी जानकारी: ईडी ने अनूप सिंह से रांची के अरगोड़ा थाने में 31 जुलाई को दर्ज जीरो एफआईआर के संबंध में भी जानकारी मांगी है. ईडी ने अनूप सिंह के साक्ष्य मांगा की कौन कौन से लोग सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे, साथ ही 10 करोड़ देने और मंत्री पद का ऑफर किस विधायक ने दिया था यह जानकारी भी मांगी.
ईडी ने अपूप सिंह से पूछा कि 30 जुलाई को विधायक नमन विक्सल कोंगडी, राजेश कच्छप और इरफान अंसारी के पकड़े जाने के बाद उन्होंने एफआईआर क्यों कराया? अगर उन्हें पहले ही विधायकों को तोड़ने की जानकारी मिली थी, तो क्या उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी आलाकमान या किसी नेता को दी थी?

डिजिटल साक्ष्य मांगा: ईडी ने विधायक अनूप सिंह से डिजिटल साक्ष्य की मांग की है. ईडी ने विधायक से पूछा है की अगर उनके पास कोई साक्ष्य तो तो उपलब्ध कराएं. ईडी ने उनसे पूछा किन किन तारीखों को किन माध्यमों से उनसे विधायकों या किसी अन्य व्यक्ति ने संपर्क किया था. अनूप सिंह के द्वारा पूर्व में रांची के कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया था. ईडी ने उस दौरान के घटनाक्रम की जानकारी भी अनूप सिंह से मांगी. अनूप ने 21जुलाई 2021 को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. सारी जानकारी कोलकाता में सीआईडी को दी अनूप सिंह ने बताया है की उन्होंने सारी जानकारी कोलकाता सीआईडी को दी है, साथ ही इस संबंध में उन्होंने कोलकाता में कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया है.

Last Updated :Dec 24, 2022, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.