कमरे से मिली बैंक मैनेजर की लाश, तलाक का चल रहा था मामला

कमरे से मिली बैंक मैनेजर की लाश, तलाक का चल रहा था मामला
रांची में एक बैंक मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है. वो पुंदाग में किराए के मकान में रहती थी. बैंक मैनेजर का अपने पति से विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रांचीः राजधानी के पुंदाग इलाके में रहने वाली इंडियन बैंक की मैनेजर माधुरी ने आत्महत्या कर ली. बैंक मैनेजर का अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहा था, दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी की पीट पीटकर की हत्या, बच्चों से कहा- कोई पूछे तो बताना करंट से हुई मौत
क्या है पूरा मामलाः इंडियन बैंक की सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय अलका माधुरी बा का शव मंगलवार की देर शाम उसके ही कमरे से बरामद किया गया है. बैंक मैनेजर का शव मंगलवार की देर शाम पुंदाग ओपी क्षेत्र के चापू टोली स्थित किराए के मकान से बरामद किया गया है. अलका चापू टोली में किराए के मकान में अकेले रहती थी. वह टाटीसिलवे स्थित इंडियन बैंक में पदस्थापित थी. बैंक मैनेजर का मायके अरगोड़ा इलाके में है और ससुराल नामकुम थाना क्षेत्र में है.
विवाद के बाद पति से अलग रहती थी मैनेजरः जानकारी के अनुसार अलका का उसके पति के साथ विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा था. इसको लेकर अलका काफी तनाव में थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तनाव के कारण ही अलका ने आत्महत्या की होगी.
दिन भर कमरे से नहीं निकलीः जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिनभर बैंक मैनेजर अपने कमरे में ही थी. सुबह से वह बाहर नहीं निकली थी. मकान मालिक शाम सात बजे जब पहुंचे और उनका दरवाजा खटखटाया, भीतर से कोई आवाज नहीं मिली तो उन्हें संदेह हुआ. खिड़की से झांककर देखा तो अंदर महिला की लाश पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तलाक का मामला चल रहा थाः इस मामले में महिला के भाई अमित रोशन ने पुलिस को बताया कि पति से विवाद के बाद उनकी बहन अकेले चापू टोली में किराए का मकान लेकर रहती थी. उनके पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इसको लेकर उनकी बहन काफी दिनों से तनाव में थी.
