हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रखंड स्तर पर करेगी आंदोलन, 7 नवंबर से शुरुआत

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 10:05 AM IST

Jharkhand BJP

बीजेपी हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन (Block Level Agitation Against Hemant Government) करेगी. यह आंदोलन 7 नवंबर से शुरू होगा. निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि यह गठबंधन की सरकार नींद में है, जिसे जगाना जरूरी है.

जामताड़ाः हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी 7 से 13 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर जन आक्रोश आंदोलन (Block Level Agitation Against Hemant Government) करेगी. इस आंदोलन के तहत राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. राज्य में कानून व्यवस्था ठप है, जिससे अपराधी बेलगाम हैं. अत्याचार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में ओबीसी आरक्षण पर राजनीति शुरू, सरकार के निर्णय के खिलाफ धरना पर बैठी झारखंड बीजेपी

आंदोलन को सफल बनाने को लेकर जामताड़ा जिला भाजपा इकाई की ओर से बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक अपर्णा सेन गुप्ता शामिल हुईं. जिसमें धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि गठबंधन की सरकार नींद में है, जिसे जगाना जरूरी है.

क्या कहती हैं बीजेपी विधायक

विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों को लूट रही है. राज्य में सिर्फ घूसखोरी, कालाबाजारी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यही वजह है कि आए दिन बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. बीजेपी नेता विरेंद्र मंडल ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ा और आदिवासी विरोधी है. राज्य में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी चरम पर है. झारखंड की आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला, पत्थर, लोहे का अवैध उत्खनन चल रहा है. इन मुद्दों पर भाजपा प्रखंड मुख्यालय और उसके बाद जिला मुख्यालय में आक्रोश विरोध प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह, जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम, जिला महामंत्री सुमित शरण के साथ साथ संजीव जजवाड़े, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, कमल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष संतन मिश्रा, अनूप पांडेय सहित दर्जनों बीजेपी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.