AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 2:36 PM IST

asaduddin-owaisi

मांडर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी देवकुमार धान के प्रचार के लिए रांची पहुंचे एआइएमआइएम प्रमुख ओवैसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम के समर्थकों के इस नारे के बाद असदुद्दीन ओवैसी का ये दौरा विवादों में घिर सकता है.

रांची: मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आए हैं. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. असदुद्दीन ओवैसी के रांची पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया.

ये भी पढे़ं:- मांडर विधानसभा उपचुनावः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का रांची दौरा, देव कुमार धान के लिए मांगेंगे वोट

एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे: औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे. बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं. रांची में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद औवसी के इस चुनावी दौरे के विवादों में घिरने की आशंका है.

देखें वीडियो

चुनाव प्रचार के लिए रांची आए औवेसी: देव कुमार धान के समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी रांची में चुनाव प्रचार करेंगे. मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी. इसके बाद मांडर में चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा. देवकुमार धान ने दावा किया है कि असद्दुदीन ओवैसी के मांडर में पैर रखते ही यहां का चुनावी समीकरण बदल जाएगा और उनकी जीत पक्की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में एआइएमआइएम की टिकट पर मांडर से मैदान में उतरे शिशिर लकड़ा नामांकन के बाद अपनी दावेदारी छोड़ कर उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. जानकार कहते हैं कि इस उपचुनाव में अगर ओवैसी मुस्लिम वोट में सेंध लगा लेते हैं तो इसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को होगा.

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो
Last Updated :Jun 19, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.