धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 10:51 AM IST

School annual function celebrated in Ramgarh

रामगढ़ जिले के डीएवी बरकाकाना(dav school barkakana) में 2 साल बाद वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें स्कूल के 421 छात्र और छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी.

रामगढ़ः जिले के बरकाकाना डीएवी पब्लिक स्कूल ने अपना 35वां वार्षिकोत्सव मनाया(School annual function celebrated in Ramgarh). समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीसीएल के सीएमडी ने शिरकत की । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.


दीप प्रज्ज्वलित कर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और डीएवी की क्षेत्रीय निदेशक डॉ उर्मिला सिंह ने कार्यक्रम की शरूआत की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र - छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया. साथ ही साथ स्कूल से पासआउट स्टूडेंट्स जिनका चयन जेपीएससी व अन्य जगहों पर हुआ है उन्हें व उनके माता पिता को सम्मानित भी किया गया. छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया. डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल सह क्षेत्रीय निदेशक डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद हमलोग पहली बार भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मना रहे हैं. इसलिए इसका नाम हौसला रखा गया है. क्योंकि 2 सालों तक किसी भी तरह के कल्चरल एक्टिविटी स्कूल में नहीं हो पाए थे.

मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है. जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है.

Last Updated :Sep 7, 2022, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.