रामगढ़ में हत्याः पिता ने बेटी से कहा- मम्मी बाहर घूमने गयी है, और फिर...

रामगढ़ में हत्याः पिता ने बेटी से कहा- मम्मी बाहर घूमने गयी है, और फिर...
रामगढ़ में हत्या हुई है. भदानी नगर थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने पत्नी की हत्या की और फरार हो गया. इसके बाद हत्यारे पति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. Husband murdered wife in Ramgarh.
रामगढ़ः जिले के भदानी नगर थाना क्षेत्र में सनकी पति की हैवानियत वाली घटना सामने आई है. रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के पाली गांव में सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल से हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
रामगढ़ में महिला की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि पाली गांव के मुखदेव बेदिया ने अपनी पत्नी कोतो देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वो जंगल की ओर भागने लगा. इसी बीच बेटी पायल कुमारी को घर के थोड़ी दूर पर पिता ने घबराते हुए कहा कि मम्मी घर से कहीं बाहर चल गई है. जब बेटी घर के अंदर पहुंची तब देखा कि उसकी मां का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. इसी बीच हत्यारा मुखदेव बेदिया मौका देख जंगल की ओर नदी की तरफ भाग गया.
इस घटना को लेकर पुत्री पायल कुमारी ने अगल-बगल के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भदानी नगर पुलिस को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद भदानी नगर ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. भदानी नगर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी है और फरार हो गया था. जिसे ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है. मुखदेव बेदिया ने अपनी बीवी को क्यों मारा, इस बाबत पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि मुखदेव बेदिया पर पहले भी अपनी एक बेटी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा था. लेकिन प्रमाण नहीं होने के कारण वो बच गया था. मृतक कोतो देवी की तीन संतान हैं एक पुत्र करण कुमार और दो बेटियां जिसका नाम नीतू कुमारी और पायल कुमारी है. ये तीनों संतान माता की मौत के बाद पूरी तरह बेसहारा हो गई हैं.
