ETV Bharat / state

चुटूपालू घाटी ब्लैक स्पॉट पर फिर हादसा, सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार ट्रेलर के नीचे घुसा

रामगढ़ की चुटूपालू घाटी खतरनाक हो गई है. चुटूपालू घाटी के ब्लैक स्पॉट पर फिर हादसा हुआ (Accident at Chutupalu Valley Black Spot ramgarh). 24 घंटे में घाटी से निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक हुए एक के बाद एक हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है. जबकि छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:34 PM IST

Accident at Chutupalu Valley Black Spot ramgarh
रामगढ़ की चुटूपालू घाटी

रामगढ़: चुटूपालू घाटी से गुजरने वाले रांची-पटना मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी (Accident at Chutupalu Valley Black Spot ramgarh) है. घाटी में एक के बाद सड़क हादसे से राहगीरों में भय व्याप्त है. शनिवार को चुटूपालू घाटी में दुर्घटना हुई थी. इसके बाद रविवार को भी यहां दुर्घटना हुई. इस तरह 24 घंटे में घाटी से लेकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल


ताजा घटनाक्रम के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में एक ट्रेलर खड़ा था. इस दौरान बारिश होने लगी तो कुछ राहगीर उसके नीचे छिप गए. इसी बीच रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई और ट्रेलर के नीचे छिपे लोग चपेट में आ गए. इसके बाद अनियंत्रित बोलेरो ने ट्रेलर को भी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पुलिस के सहयोग से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि रामगढ़ घाटी से लेकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक 24 घंटे में 2 ट्रेलर ,एक कंटेनर, एक सवारी गाड़ी, एक कार और एक बाइक कुल मिलाकर 6 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सभी दुर्घटना चुटूपालू घाटी में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर हुईं हैं. लेकिन एनएचआई की ओर से उन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आखिर दुर्घटना क्यों हो रही है ? क्या कारण है ? इस ओर एनएचआई की टीम ध्यान नहीं दे रही है या यूं कहें अनदेखी कर रहे हैं.

रामगढ़: चुटूपालू घाटी से गुजरने वाले रांची-पटना मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी (Accident at Chutupalu Valley Black Spot ramgarh) है. घाटी में एक के बाद सड़क हादसे से राहगीरों में भय व्याप्त है. शनिवार को चुटूपालू घाटी में दुर्घटना हुई थी. इसके बाद रविवार को भी यहां दुर्घटना हुई. इस तरह 24 घंटे में घाटी से लेकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल


ताजा घटनाक्रम के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में एक ट्रेलर खड़ा था. इस दौरान बारिश होने लगी तो कुछ राहगीर उसके नीचे छिप गए. इसी बीच रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई और ट्रेलर के नीचे छिपे लोग चपेट में आ गए. इसके बाद अनियंत्रित बोलेरो ने ट्रेलर को भी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पुलिस के सहयोग से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि रामगढ़ घाटी से लेकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक 24 घंटे में 2 ट्रेलर ,एक कंटेनर, एक सवारी गाड़ी, एक कार और एक बाइक कुल मिलाकर 6 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सभी दुर्घटना चुटूपालू घाटी में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर हुईं हैं. लेकिन एनएचआई की ओर से उन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आखिर दुर्घटना क्यों हो रही है ? क्या कारण है ? इस ओर एनएचआई की टीम ध्यान नहीं दे रही है या यूं कहें अनदेखी कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.